ICC Women’s T20 World Cup, IND vs PAK: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक अहम ग्रुप मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 105 के स्कोर पर रोक दिया. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 106 रन बनाने होंगे, जो ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. उनका भरपूर साथ श्रेयांका पाटिन ने दो विकेट उखाड़कर दिया.
पाकिस्तान को पहला झटका दिया रेणुका सिंह
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पहला झटका रेणुका ठाकुर सिंह ने पहले ही ओवर में दिया, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को शून्य पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान इस झटके से उबर नहीं पाई और अपने पांच विकेट 52 के स्कोर पर ही गंवा दिए. दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद पर 17 रन बनाए, लेकिन श्रेयांका पाटिल ने उन्हें रिचा घोष के हाथों स्टंप करा दिया. पाकिस्तान की ओर से एक भी बड़ी साझेदारी पनप नहीं पाई. सबसे अधिक 28 रन निदा डान ने बनाए, जिन्हें अरुंधति रेड्डी ने आखिरी ओवर में बोल्ड कर दिया.
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले 6 ओवर के पावर प्ले में टीम दबाव से जूझते हुए केवल 29 रन ही बना पाई. जबकि टीम का केवल एक विकेट गिरा था. पाकिस्तान के दबाव का फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और पावर प्ले के बाद लगातार विकेट चटकाए. भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. अरुंधति और श्रेयांका के अलावा आशा शोभना, रेणुका और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. पूजा वस्त्राकर आज के मैच में नहीं खेल रही थीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
भारत को जीत के लिए चाहिए 106 रन
भारत को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा. अब सारा दारोमदार बल्लेबाजों पर है. देखा जाए जो 106 रनों का लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है, लेकिन उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को काफी सावधानी से खेलना होगा. यह वही पिच है, जिसपर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण ढेर हो गई थी. भारत को फिर उसी गलती को नहीं दुहराना होगा. भारत पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगा. इसके लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजाना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) : मुनीबा अली (विकेट कीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सईदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.