Loading election data...

ICC Womens World Cup 2022: मिताली राज ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा, टॉप ऑर्डर पर निकाला गुस्सा

मिताली ने मैच के बाद कहा, हमारे बल्लेबाजों को खासकर शीर्ष और मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दूसरी टीमें 250-260 रन बना रहीं हैं. यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था अगर शीर्षक्रम अच्छा प्रदर्शन करता. लगातार विकेट गिरने से काफी दबाव बना और बाद में हमारे पास बल्लेबाज ही नहीं बचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 9:56 PM

आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) के 8वें मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया. हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा, हमारे पास बल्लेबाज ही नहीं बचे.

टॉप ऑर्डर पर बरसीं मिताली राज

मिताली राज ने कहा, शीर्षक्रम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था और भारत के पास मैच में बने रहने के लिये बल्लेबाज नहीं बचे थे. जीत के लिये 261 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी. मिताली ने मैच के बाद कहा, हमारे बल्लेबाजों को खासकर शीर्ष और मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दूसरी टीमें 250-260 रन बना रहीं हैं. उन्होंने कहा , यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था अगर शीर्षक्रम अच्छा प्रदर्शन करता. लगातार विकेट गिरने से काफी दबाव बना और बाद में हमारे पास बल्लेबाज ही नहीं बचे.

Also Read: मिताली राज छह विश्व कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं, सचिन तेंदुलकर और मियांदाद की सूची में शामिल

मिताली ने पिच को बताया शानदार

मिताली ने कहा, पिच में अच्छी उछाल थी लेकिन बल्लेबाजी के लिये यह खराब पिच नहीं थी. उनके तेज गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन हम इससे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत के बाद भी यह चिंता जताई थी. पहले मैच में शीर्षक्रम की नाकामी की भरपाई निचले क्रम ने कर दी थी. भारत के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 260 रन पर रोक दिया.

मिताली ने गेंदबाजों की तारीफ की

मिताली ने कहा, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरुआती विकेट लेने के बाद जिस तरह से वे साझेदारियां बना रहे थे , मुझे लगा कि 270 या 280 रन बना लेंगे.

Next Article

Exit mobile version