23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जब रोमांच की सारी हदें पार कर गया वर्ल्ड कप का फाइनल, ICC के इस नियम से इंग्लैंड बना था विश्व विजेता

ICC World Cup 2019 : वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर तक गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा था. ऐसे में विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ.

ICC World Cup 2019 : क्रिकेट में हम सबने एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखें है पर 2019 विश्‍व कप का फाइनल भला कोई क्रिकेट फैन कैसे भूल सकता है. विश्‍व कप ऐसा फाइनल जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गयी थीं. आज की के दिन यानि 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से भी नहीं हो सका था. अंत में इंग्‍लैंड की टीम को मैच में ज्‍यादा बाउंड्री जमाने के कारण विजेता घोषित किया गया और न्‍यूजीलैंड के लिए यह हार दिल तोड़ देने वाली रही.

आपको बता दें कि हेनरी निकोल्स के शानदार प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के भरपूर प्रयास के बावजूद इंग्लैंड की टीम 241 रन ही बना सकी. उसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया जहां न्यूजीलैंड की टीम की टीम 15 रन ही बना सकी.

Also Read: IND vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का आज निर्णायक मुकाबला, यहां देख सकते हैं T20 की फाइनल जंग

सुपर ओवर में फिर से बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए. उनका साथ देने के लिए इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज पर थे लेकिन दोनों के प्रयास के बावजूद वो सिर्फ 8 रन ही बना सके जबकि जोस बटलर ने 7 रन बनाए. जब मैच टाई हुआ तो आईसीसी के रूल्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को पूरी अपनी पारी में ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया, वर्ल्ड के बाद कई खिलाड़ियों ने इस नियम की खूब आलोचना की थी.

बाउंड्री काउंट नियम से इंगलैंड बना था चैंपियन 

बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर तक गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा था. ऐसे में विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ. सुपर ओवर भी टाई होने पर जब इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया तो फैंस हैरान रह गए. तब अधिकांश फैंस को बाउंड्री काउंट नियम का पता चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें