VIDEO: जब रोमांच की सारी हदें पार कर गया वर्ल्ड कप का फाइनल, ICC के इस नियम से इंग्लैंड बना था विश्व विजेता
ICC World Cup 2019 : वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर तक गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा था. ऐसे में विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ.
ICC World Cup 2019 : क्रिकेट में हम सबने एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखें है पर 2019 विश्व कप का फाइनल भला कोई क्रिकेट फैन कैसे भूल सकता है. विश्व कप ऐसा फाइनल जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गयी थीं. आज की के दिन यानि 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से भी नहीं हो सका था. अंत में इंग्लैंड की टीम को मैच में ज्यादा बाउंड्री जमाने के कारण विजेता घोषित किया गया और न्यूजीलैंड के लिए यह हार दिल तोड़ देने वाली रही.
On this day in 2019, @englandcricket won the most incredible of @cricketworldcup Finals.
Relive the unforgettable finish 🎥 pic.twitter.com/FhJ9NfbrwY
— ICC (@ICC) July 14, 2021
आपको बता दें कि हेनरी निकोल्स के शानदार प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के भरपूर प्रयास के बावजूद इंग्लैंड की टीम 241 रन ही बना सकी. उसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया जहां न्यूजीलैंड की टीम की टीम 15 रन ही बना सकी.
सुपर ओवर में फिर से बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए. उनका साथ देने के लिए इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज पर थे लेकिन दोनों के प्रयास के बावजूद वो सिर्फ 8 रन ही बना सके जबकि जोस बटलर ने 7 रन बनाए. जब मैच टाई हुआ तो आईसीसी के रूल्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को पूरी अपनी पारी में ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया, वर्ल्ड के बाद कई खिलाड़ियों ने इस नियम की खूब आलोचना की थी.
बाउंड्री काउंट नियम से इंगलैंड बना था चैंपियन
बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर तक गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा था. ऐसे में विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ. सुपर ओवर भी टाई होने पर जब इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया तो फैंस हैरान रह गए. तब अधिकांश फैंस को बाउंड्री काउंट नियम का पता चला.