AUS Vs NZ Weather And Pitch Report: धर्मशाला में चलेगा बल्ला या घूमेगी गेंद, क्या मैच में बारिश डालेगी खलल?
AUS Vs NZ Weather And Pitch Report. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुबह साढ़े दस बजे से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले देखें धर्मशाला का कैसा आज का मौसम और पिच रिपोर्ट...
AUS Vs NZ Weather And Pitch Report: विश्व कप 2023 के वीकेंड में आज दो मुकाबले खेले जाने है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच में खेला जाना है. आज के इन दोनों मुकाबलों पर क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली है लेकिन आइए सबसे पहले नजर डालते है आज के पहले मुकाबले यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले घमासान पर. बता दें कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले में उम्मीद की जा रही है कि रनों की बरसात होगी और विकेट की झड़ियां गिरेंगी. लेकिन क्या मैच में सही में बारिश खलल डालेगी, क्या भारत और न्यूजीलैंड के मैच की तरह फिर एक बार कोहरे की वजह से मैच में बाधा, क्या यह पिच एक बार फिर तेज गेंदबाजों के लिय मददगार साबित होगी? इन तमाम सवालों पर आइए चर्चा करते है विस्तार से…
जानिए कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो मैच में आज बारिश कोई बाधा नहीं डालेगी. हालांकि, ठंडी हवाएं खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत परेशान कर सकती है. धर्मशाला में हवाएं फिलहाल 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, मैच के दौरान तापमान न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में आज बारिश नहीं होगी और न ही मैच पर कोहरे का प्रभाव नजर आएगा. ऐसे में यह तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस धमाकेदार मुकाबले में मौसम कहीं के भी अड़चन नहीं बनेगी.
बात अगर पिच रिपोर्ट की करें तो इस बार वर्ल्ड कप में कई रिपोर्ट जैसे-के-तैसे धरे रह गए है. जहां एक ओर यह पिच तेज गेंदबाजों के इलए काफी मददगार माना जाता है वहीं, अधिक गति और उछाल की वजह से यह बल्लेबाजों को भी काफी मदद पहुंचाता है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहा है, जिससे उन्हें पिच से मूवमेंट मिलता है. इसके अलावा बल्लेबाजों ने पिच की गति और उछाल से लाभ मिला है और कई बल्लेबाजों ने यहां अपने बल्ले का जौहर दिखाया है.
तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त सीम मूवमेंट
इस मैच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में गेंद से धमाल मचा सकते है. तेज गेंदबाजों से विशेष रूप से पावर प्ले के दौरान महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है क्योंकि धर्मशाला में शुरुआती ओवरों में अधिक स्विंग मिलती है. जहां तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त सीम मूवमेंट है, वहीं स्पिनर पिच से कुछ टर्न निकालने में कामयाब रहे हैं.
पहले गेंदबाजी सभी कप्तानों का फैसला!
इसी वजह से इस मैदान पर खेलने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. विश्व कप 2023 में धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए सभी चार मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है. बात अगर औसत रन की करें तो इस पहली पारी का औसत स्कोर 231 है, जबकि दूसरी पारी में आम तौर पर औसत स्कोर 199 होता है. रन चेज करने वाली टीम को इस बार के वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई है.
-
Matches Played : 8
-
Matches Won by Home Side : 3
-
Matches Won by Touring Side : 2
-
Matches Won by Neutral Side : 3
-
Matches Won Batting First : 3
-
Matches Won Batting Second : 5
Highest Team Innings
364/9 (England) 10/10/2023 vs Bangladesh
Lowest Team Innings
112 (India) 10/12/2017 vs Sri Lanka
Highest Run Chase Achieved
274/6 (India) 22/10/2023 vs New Zealand