20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs ENG: भारत के प्लेइंग-11 में शामिल हो रहा इंग्लैंड की मुसीबत! 2022 में भी छुड़ा चुका है छक्के

भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले मैच की बात करें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भारत का एक खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ता नजर आ सकता है. आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है और कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते है विस्तार से...

IND Vs ENG World Cup : भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम में मुकाबला होना है. अभी तक भारत के लिए इस विश्व कप का सफर बहुत ही शानदार रहा है. अबतक खेले गए पांच मुकाबलों में सभी मैच भारत ने जीते है और अंकतालिका में शीर्ष दो में बने हुए है. अपने पिछले मुकाबले में भारत ने 20 साल के दुख पर मरहम लगाया था और न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में हराया था. बात अगर भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले मैच की करें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भारत का एक खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ता नजर आ सकता है. आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है और कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते है विस्तार से…

14 अंक के साथ सेमीफाइनल का टिकट

ऐसे कयास इसलिए लग रहे है क्योंकि उस भारतीय खिलाड़ी ने साल 2022 में ऐसा करके दिखाया है. भारत जहां विश्व कप 2023 में सेमी फाइनल से मात्र दो जीत दूर है वहीं, गत चैंपियन इंग्लैंड टीम इस बार पूरी तरह फुस साबित हुई है. भारत के पास अभी कुल चार मुकाबले है जिसमें भारत को केवल दो मुकाबलों में जीत की दरकार है, 14 अंक के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी. ऐसे में भारत चाहेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वह बड़ी जीत दर्ज करे और दुबारा टेबल टॉप पर आ जाए. इंग्लैंड के खिलाफ जीत में भारत के सूर्यकुमार यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

सूर्यकुमार यादव का रौद्र रुप

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि हार्दिक पांड्या संभवतः चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए है और कल होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल होंगे तो इंगलिश गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा चिंता होगी. कारण, नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव का तूफानी शतक. मात्र 55 गेंदों में 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 117 रनों की वह पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सबक बन सकता है.

Also Read: इकाना स्टेडियम: लाल मिट्टी की पिच पर होगा मैच, घास हटवाने के बाद बनेगा बड़ा स्कोर-कहर बरपाएंगे तेज गेंदबाज

साथ ही इंग्लैंड टीम जिस तरह से फॉर्म से बाहर चल रही है, भारत अपने इस सिपाही का इस्तेमाल जरूर करना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव भी इस मौके को अच्छे से भुनाना चाहेंगे क्योंकि पिछले मुकाबले में उन्हें अंतिम एकादश में जगह तो मिली लेकिन बल्ले से वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव जहां एक अच्छी और बड़ी पारी के लिए पूरी तरह कोशिश करेंगे वहीं, इंग्लैंड के कप्तान और गेंदबाज उन्हें खामोश रखने और सस्ते में निपटाने की भी तैयारी करेंगे.

भारत के लिए उम्मीद है कि कल के मुकाबले के लिए कोई बदलाव न हो. लेकिन, अगर हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट रहते है और उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो सूर्यकुमार यादव के लिए मुश्किल हो सकती है. वहीं, रोहित शर्मा आर अश्विन को भी मौका देने की सोच सकते है और कुलदीप यादव को विराम दे सकते है. क्योंकि उन्हें अभी ऑल राउन्ड प्रदर्शन चाहिए. क्योंकि, भारतीय टीम 8 बल्लेबाज और 6 गेंदबाज के साथ उतरना चाहेगी.

Also Read: AUS Vs NZ Weather And Pitch Report: धर्मशाला में चलेगा बल्ला या घूमेगी गेंद, क्या मैच में बारिश डालेगी खलल?

बता दें कि इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसके तहत पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहले पायदान वाली टीम का चौथे नंबर वाली टीम से मैच होगा, जबकि दूसरे-तीसरे नंबर वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल 2 होगी. इन दोनों की विजेता टीमें 19 नवम्बर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग लड़ेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें