IND Vs ENG Pitch Report: घूमी गेंद तो उड़ेगी गिल्लियां, चेज करने वाली टीम को मिलेगा बड़ा फायदा!
भारत और इंग्लैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम इकाना स्टेडियम में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए जीत के इरादे से उतरेगी. लेकिन, इकाना का पिच किसका साथ देगी आइए जानते है विस्तार से...
ICC World Cup 2023 IND Vs ENG Pitch Report : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. यह मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत इस बार के विश्व कप में कोई भी मुकाबला नहीं हारा है और पांच मैचों में जीत के बाद 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में जब भारतीय टीम इकाना स्टेडियम में उतरेगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए जीत हासिल करने के लिए उतरेगी. लेकिन, इकाना का पिच किसका साथ देगी आइए जानते है विस्तार से…
-
पिच रिपोर्ट की बात करें तो ऐसा माना जाता है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होता है. हालांकि, गेंदबाजी में यह स्पिनरों को काफी मदद पहुंचाता है, जिसका कारण है कि गेंद बल्ले पर धीमी गति से आ सकती है.
-
रिकॉर्ड्स की अगर चर्चा करें तो इस स्टेडियम में पहली छह पारियों में, एकदिवसीय फॉर्मेट के मैचों में औसत स्कोर 226 था. हालांकि, इकाना स्टेडियम में इस साल की शुरुआत में पिच को फिर से बिछाया गया था, जिससे अब यह तय कर पाना मुश्किल है कि यहां गेंदबाजों का दबदबा रहेगा या बल्लेबाज गगनचुंबी छक्के लगाएंगे.
-
बता दें कि इकाना स्टेडियम ने 12 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इनमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि नौ बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 229 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 है.
-
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो इकाना स्टेडियम ने आईसीसी विश्व कप 2023 में तीन मैचों की अबतक मेजबानी की है. पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 311 रन बनाए थे, जो कि इस स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया.
-
वहीं, इकाना स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. वहीं, तीसरे मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया.
-
एक नजर, इस ग्राउन्ड पर अगर भारत के प्रदर्शन की करें तो टीम ने केवल एक बार यहां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले है वह भी साल 2022 में. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए भारतीय टीम को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इंग्लैंड भी इकाना स्टेडियम में पहली बार कोई वनडे मैच खेलेगा.