20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs Sri Lanka: श्रीलंका से मैच में ये 3 खिलाड़ी मचा सकते है धमाल, टूटेंगे कई रिकॉर्ड!

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, कई फैंस इस मैच को साल 2011 के उस मुकाबले से जोड़ रहे है जब भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में ली थी. 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर भारतीय लोगों ने अप्रैल में ही दीवाली मनाई थी.

IND vs SL Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, कई फैंस इस मैच को साल 2011 के उस मुकाबले से जोड़ रहे है जब भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में ली थी. 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर भारतीय लोगों ने अप्रैल में ही दीवाली मनाई थी. लेकिन, स्टेडियम वही, टीम वही, तारीख, वहीं… बदला है तो साल, महीना और विपक्षी टीम की स्थिति. आइए जानते है आज के मुकाबले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, भारत का प्लेइंग-11 क्या हो सकता है, भारतीय खेमा किन खिलाड़ियों को बैठाकर किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

IND vs SL Playing 11: The World Cup league match between India and Sri Lanka is to be played on Thursday at Wankhede Stadium in Mumbai. However, many fans are linking this match with the match of 2011 when India had won the World Cup trophy. Indian people had celebrated Diwali in April itself after winning the title on the same ground 12 years ago. But, the stadium is the same, the team is the same, the date is the same… what has changed is the year, the month and the position of the opposition team. Let us know some important things related to today’s match, what could be India’s playing-11, which players can the Indian camp field and give a chance to which players.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें