21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL Playing 11: वानखेड़े के मैदान में ये 3 खिलाड़ी मचा सकते है धमाल, टूटेंगे कई रिकॉर्ड!

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, कई फैंस इस मैच को साल 2011 के उस मुकाबले से जोड़ रहे है जब भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में ली थी. 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर भारतीय लोगों ने अप्रैल में ही दीवाली मनाई थी.

IND vs SL Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, कई फैंस इस मैच को साल 2011 के उस मुकाबले से जोड़ रहे है जब भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में ली थी. 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर भारतीय लोगों ने अप्रैल में ही दीवाली मनाई थी. लेकिन, स्टेडियम वही, टीम वही, तारीख, वहीं… बदला है तो साल, महीना और विपक्षी टीम की स्थिति. आइए जानते है आज के मुकाबले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, भारत का प्लेइंग-11 क्या हो सकता है, भारतीय खेमा किन खिलाड़ियों को बैठाकर किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है….

  • भारतीय टीम एक बार फिर गुरुवार को उसी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका से विश्व कप का लीग मैच खेलेगी जिससे विश्व कप 2011 के फाइनल में बराबरी का मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इसलिए यह टक्कर बेमेल होगा. तीसरे खिताब की ओर अग्रसर भारतीय टीम जबर्दस्त फॉर्म में है तो श्रीलंका हार दर हार से बेजार है.

  • इसने विरोधी टीमों के लिये भी खतरे की घंटी बजा दी है कि रोहित शर्मा की टीम का सामना करने के लिये उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर चयनकर्ताओं के लिये सुखद सिरदर्द पैदा कर दिया है। कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि शमी को आगे के बड़े मुकाबलों के लिये सुरक्षित रखना होगा. पंड्या की वापसी को लेकर अभी कोई समाचार नहीं है लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड का प्रदर्शन जरूर चिंता का सबब है.

  • लगातार अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप में आये शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक जमा सके हैं. इस साल 24 वनडे में पांच शतक और छह अर्धशतक समेत 1334 रन बना चुके गिल को अपना विकेट फेंकने से बचना होगा.

  • शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी जाहिर है जबकि अय्यर भी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सके हैं. अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है. कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे. अब अपने घरेलू मैदान पर पिछली नाकामियों को भुलाकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

  • रोहित, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर का भी यह घरेलू मैदान है. इस विश्व कप में 66.33 की औसत से भारत के लिये सर्वाधिक 398 रन बना चुके रोहित अपने बल्ले से रनों की बौछार करके घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहेंगे. वहीं क्वालीफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नाकाम रही. प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों और अनुपलब्धता ने उसकी परेशानी और बढा दी है.

  • श्रीलंका के लिये सदीरा समरविक्रमा ने छह मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है. पाथुम निसांका ने भी इस साल एक हजार से अधिक वनडे रन बनाये हैं. विश्व कप में उन्होंने लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं. कप्तान कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं.

  • श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अनुभव के अभाव में भारतीय बल्लेबाज उनके लिये बड़ी चुनौती साबित होंगे.

  • भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव

  • श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, दिलशान मदुशंका, कसून राजिथा, दुष्मंता चमीरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें