22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान का भारत नहीं जाना फैंस के साथ होगी नाइंसाफी, मिस्बाह उल हक ने रखी बेबाक राय

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी कि नहीं, यह अब भी सवाल बना हुआ है. पीसीबी अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मांग कर रहा है. यही उलझन एशिया कप 2023 को लेकर भी हुई थी. तब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दी.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपने देश की टीम को भारत में एकदिवसीय विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने की वकालत करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह ‘प्रशंसकों’ के साथ नाइंसाफी होगी, जो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच नहीं देख पायेंगे. इस 49 साल के पूर्व कोच ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में कहा, ‘दोनों देश जब अन्य खेलों में एक-दूसरे का सामना कर सकते है तो क्रिकेट में क्यों नहीं. क्रिकेट को राजनीतिक संबंधों से क्यों जोड़ा जाए? लोगों को अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के मौके से वंचित करना अनुचित है.’

हाईब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 से अधिक रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘यह उन प्रशंसकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा जो पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को बताया कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकार के मंजूरी के अधीन है. भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों को खेलने से मना कर दिया जिसके बाद इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाईब्रिड’ आधार पर हो रहा है.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्डकप मैच की मेजबानी को तैयार Ekana, 13 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला
एशिया कप के अधिकतर मैच श्रीलंका में

31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले वनडे एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में और नौ मैच तटस्थ स्थल श्रीलंका में होंगे. मिस्बाह का मानना है कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और भारतीय टीम को भी मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर पाकिस्तान को भारत में विश्व कप खेलना चाहिए. मैंने जितनी बार भी भारत में खेला है, हमने वहां दबाव और दर्शकों की भीड़ का आनंद लिया है. इससे आपको प्रेरणा मिलती है और भारत की परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं. हमारी टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है.’

शाहिद अफरीदी भी चाहते हैं भारत का दौरा करे पाक

अफरीदी को भी लगता है कि पाकिस्तान को विश्व कप के लिए भारत जाना चाहिए. अफरीदी ने कहा, ‘मेरे लिए या किसी भी पेशेवर क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत में खेलने और वहां भारतीय दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने से दबाव से निपटना है. इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘कुल मिलाकर हमने भारत में खेलने का लुत्फ उठाया है क्योंकि अगर आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको एक अलग स्तर की संतुष्टि और पहचान मिलती है.’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान को विश्व कप मैचों के लिए अच्छे स्थल मिले हैं और टीम के लिए उचित योजना बनाना जरूरी होगा.

पीसीबी ने की थी स्थलों में बदलाव की मांग

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम काफी अच्छी है. टीम में कुछ शानदार प्रतिभाएं भी हैं. मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि हम भारत जाकर अहमदाबाद या किसी और स्थल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करें.’ बता दें कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपेन स्थलों को बदलने की मांग की थी. पाकिस्तान अहमदाबाद में अपना मुकाबला नहीं खेलना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया. अब जबकि शेड्यूल जारी हो चुका है तो ऐसे में स्थलों में बदलाव होने की उम्मीद काफी कम रह जाती है.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें