Loading election data...

ICC World Cup 2023: भारत के बजाय बांग्लादेश में विश्व कप के मैच खेल खेलेगा पाकिस्तान? अटकलों पर आया बड़ा अपडेट

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम को भारत के बजाय बांग्लादेश में खेलने की अटकलों को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सूत्रों ने खारिज करते हुए इसे ‘कोरी कल्पना’ करार दिया.

By Agency | March 30, 2023 6:44 AM
an image

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान के भारत के साथ राजनीतिक तनाव के कारण अपने विश्व कप 2023 मुकाबले इस देश के बजाय बांग्लादेश में खेलने की अटकलों को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सूत्रों ने खारिज करते हुए इसे ‘कोरी कल्पना’ करार दिया. आईसीसी का यह खंडन उन खबरों के बाद आया जिनमें कहा गया था कि हाल ही में दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान पाकिस्तान के अपने लीग मुकाबले बांग्लादेश में खेलने को लेकर चर्चा हुई थी.

आईसीसी बोर्ड मीटिंग में इसपर कोई चर्चा नहीं

आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने पर शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘कोई नहीं जानता कि पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने अपने बांग्लादेश के समकक्ष नजमुल हसन पापोन के साथ कोई अनौपचारिक चर्चा की है या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान बांग्लादेश में खेलेगा.’ सूत्र ने बताया कि वीजा हासिल करना एक ऐसा मुद्दा था जिस पर चर्चा की गई थी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वीजा हासिल करने में कोई समस्या नहीं होगी. एक मेजबान देश के लिए मुख्य बिंदुओं में से एक यह है कि सभी भाग लेने वाले देशों को समय पर वीजा दिया जाएगा. आईसीसी की ओर से अभी तक सह मेजबान के रूप में बांग्लादेश योजना का हिस्सा नहीं है.’

पीसीबी द्वारा एक तरह की दबाव की रणनीति है: आईसीसी सूत्र

बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘मान लीजिए कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या जीतकर फाइनल में पहुंचता है तो क्या वे उम्मीद करते हैं कि मैच बांग्लादेश में खेले जाएंगे.’ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी समझते हैं कि पीसीबी पाकिस्तान में पूरे एशिया कप की मेजबानी करने का दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहा है जिसे एक व्यावहारिक समाधान के रूप में नहीं देखा जा रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘हम समझते हैं कि यह एशिया कप के मुद्दे के कारण पीसीबी द्वारा शुरू की गई एक तरह की दबाव की रणनीति है लेकिन मैं आपको बता दूं कि आखिरकार एशिया कप भी संयुक्त अरब अमीरात या कतर में खेला जाएगा और शायद पाकिस्तान को भी अपने मैच इन दोनों देशों में से एक में खेलने होंगे.’

एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है और यह तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा. बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान के अपने एशिया कप मुकाबले पाकिस्तान में खेलने का संबंध है तो टूर्नामेंट के लिए बजट एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा पारित किया जाता है. यदि एसीसी का मानना है कि दो देशों में एशिया कप आयोजित कराना व्यावसायिक रूप से व्यावहारिक प्रस्ताव नहीं है तो पाकिस्तान स्वदेश में कैसे खेल सकता है. आप सभी जानते हैं कि एसीसी शायद बजट पास नहीं करे.’

Exit mobile version