ICC World Cup 2023 Qualifiers: स्कॉटलैंड से हारकर जिम्बाब्वे रेस से बाहर, नीदरलैंड की उम्मीदें भी बाकी

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर छह मुकाबले में स्कॉटलैंड से हारकर जिम्बाब्वे बाहर हो गया है. अब भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड या नीदरलैंड की टीम खेलेगी. दोनों टीमों को अब भी एक-एक मुकाबला खेलना है. श्रीलंका पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है.

By AmleshNandan Sinha | July 5, 2023 7:13 AM

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मंगलवार को जिम्बाब्वे को बड़ा झटका लगा है. स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए मेजबान टीम को हरा दिया. 31 रन से हार ने जिम्बाब्वे के वर्ल्ड कप खेलने के सपने को चकनाचूर कर दिया. श्रीलंका की टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि स्कॉटलैंड या नीदरलैंड में से कोई एक टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

जिम्बाब्वे का सफर समाप्त

जिम्बाब्वे की टीम ग्रुप चरण के अपने चार में से चारों मुकाबले जीतकर सुपर छह में आयी थी. सुपर छह के शुरुआती मुकाबलों में भी टीम का प्रदर्शन शानदार था. टीम ने अपने तीन शुरुआती मुकाबले जीत लिये थे. लेकिन श्रीलंका से हार के बाद जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन गड़बड़ाया और मंगलवार को स्कॉटलैंड ने भी इसे 235 का लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया. इससे भी खराब स्थिति में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज बाहर हुई है.

Also Read: World Cup 2023 शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इस दिन श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल्स
235 रन नहीं बना पाया जिम्बाब्वे

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाये. मिशेल लीज ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. सीन विलियम्स ने तीन विकेट झटककर स्कॉटलैंड को एक बड़ा स्कोर करने से रोका तो जरूर, लेकिन जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए ही ध्वस्त हो गयी. स्कॉटलैंड की ओर से मैथ्यू क्रॉस ने 38 और ब्रैंडन मैकमुलन ने 34 रनों की पारी खेली.

पहली ही गेंद पर लगा पहला झटका

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को पहली की गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुम्बी शून्य पर आउट हो गये. इसके बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाये. जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने एक छोर से पारी को संभाले रखा. उन्होंने 83 रन बनाये. लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पाये. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 41.1 ओवर में 203 के स्कोर पर आउट हो गयी.

Next Article

Exit mobile version