Loading election data...

VIDEO: बीच मैदान ही रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी, मुंह बनाकर खड़े रहे…

भारत के 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन पर आउट हो गई. लेकिन खेल के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख रोहित शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने एक खिलाड़ी को जमकर सुनाया.

By Aditya kumar | October 30, 2023 10:35 AM

IND vs ENG: गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बड़ी जीत दिलाई है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी ने जहां एक ओर इंग्लिश बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ दिए वहीं, कुलदीप और रवींद्र जडेजा की फिरकी भी खूब काम आई. यह जीत टूर्नामेंट में भारत की लगातार छठी जीत है. भारत के 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन पर आउट हो गई. लेकिन खेल के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख रोहित शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने कुलदीप यादव पर अपना गुस्सा उतार दिया.

कुलदीप की गेंद पर लिविंगस्टोन को प्लेड

खेल के 16वें ओवर में कुलदीप ने एक अविश्वसनीय डिलीवरी की जिसमें उन्हें कप्तान जोस बटलर का विकेट मिला. बाएं हाथ के स्पिनर ने बाद में पारी में एक और विकेट लिया जब उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 27 रन पर आउट किया. लेकिन इस बीच 24वें में जब भारत को मोईन अली का मिला तब बड़े स्क्रीन पर एक ऐसा फुटेज चला जिसे देख यह पूरा माहौल बना. कुलदीप ने 22वां ओवर फेंका था और ओवर की एक गेंद पर स्पिनर ने लिविंगस्टोन के बल्ले से प्रहार किया, जहां गेंद मिस होकर उनके पैड पर लगी.

रिव्यू लेते तो मिलता विकेट

इसके बाद गेंदबाज ने थोड़ी अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर कप्तान ने गेंदबाज से बात की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. हालांकि, बाद में बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले से पता चला कि गेंद लेग-स्टंप पर लगी होगी. ऐसे में अगर भारत रिव्यू लेता तो उसे वह विकेट मिल जाता. इसे देखने के बाद भारत के कप्तान और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बात करते हुए सुना गया और रोहित कुलदीप की ओर बढ़े और समीक्षा के लिए चार्ज न लेने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया.

Also Read: World Cup 2023: ‘ऐसा वर्ल्ड कप में नहीं चलेगा’, मैच जीतने के बाद भी नाराज दिखे रोहित, कह दी बड़ी बात

स्पिनर कुलदीप यादव को भी यह एहसास हुआ कि विकेट लेने लायक है, उसके पास अपने कप्तान की बातें सुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. हालांकि, इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और भारत ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Next Article

Exit mobile version