27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023: कोलकाता और मुंबई में खेले जायेंगे सेमीफाइनल मुकाबले, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किये जायेंगे. आईसीसी के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, इस वैश्विक आयोजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.

आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आज ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. ट्रॉफी को धरती से एक लाख 20 हजार फिट की ऊंचाई पर स्पेस में लॉन्च किया गया. ऐसा पहली बाहर हुआ है कि किसी भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण स्पेस में किया गया हो. 27 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है. इस बीच खबरें आयी हैं कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन और मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में होंगे.

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जायेगा वर्ल्ड कप

आईसीसी के एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर दी है. कोलकाता और मुंबई वर्ल्ड कप के दो सेमीफाइनल की मेजबानी कर सकते हैं. वनडे विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जायेगा. कोलकाता का ईडन गार्डन और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम शोपीस इवेंट के सेमीफाइनल की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. ईडन गार्डन्स ने 1987 विश्व कप के फाइनल की मेजबान की थी, जिसे एलन बॉर्डर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. यहां 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जायेगा.

Also Read: ICC World Cup 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में किया गया लॉन्च, वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप
वानखेड़े में ही एमएस धोनी की टीम ने जीता था वर्ल्ड कप

वानखेड़े में दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. इसी स्टेडियम में 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि फाइनल मुकाबला एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे और तिरुवनंतपुरम आईसीसी वनडे विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले 12 शहर हैं.

12 शहरों में खेले जायेंगे कुल 48 मैच

46 दिनों के दौरान, तीन नॉकआउट मैचों सहित कुल 48 मैच खेले जाने हैं. लीग मैच 10 शहरों में आयोजित होने की संभावना है. मुंबई में कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा से एक दिन पहले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर 2023 को समताप मंडल में लॉन्च किया गया. 27 जून से शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी. ट्रॉफी टूर 27 जून को भारत में शुरू होगा, दुनिया भर में यात्रा करेगा और फिर 4 सितंबर को मेजबान देश में वापस आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें