ICC World Cup 2023 Tickets: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. आईसीसी ने 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था. 10 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा. इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते है कि आप वर्ल्ड कप मैच को टीवी पर कहां लाइव देख पाएंगे. इसके साथ अगर मैच को लाइव स्टेडियम में देखना है तो टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?
बता दें कि अब तक मैचों के टिकट को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप के लिए टिकट जल्द ही आएंगे और अधिक्तर टिकट ऑनलाइन ही आएंगे. टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद होंगे. इसके अलावा टिकट Bookmyshow, Paytm और Paytm Insiders पर भी मौजूद होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट की कीमत 500 से 10,000 रुपये प्रति टिकट के बीच हो सकती है. वेन्यू के हिसाब से टिकटों की कीमत तय हो सकती है. वर्ल्ड कप से सभी मैच कुल 10 वेन्यू में खेले जाएंगे. फैंस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाक मैच को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस मैच की टिकट किस कीतम पर आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि, अभी टिकट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
वनडे विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है. यही वजह है कि फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो फैंस स्टेडियम जाकर मैच नहीं देख सकते हैं वे कम से कम टेलिविजन या फिर एप के माध्यम से लाइव इस इवेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं. आपको बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा. इसके अलावा आप डिज्नी-हॉटस्टार पर भी आप लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद 11 को टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी. फिर 15 अक्टूबर को स्टेडियम में भारत-पाक का महा मुकाबला देखने को मिलेगा.
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई.
-
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली.
-
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद.
-
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे.
-
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला.
-
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ.
-
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई.
-
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता.
-
भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु.
Also Read: एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेगी भारत की महिला और पुरुष टीमें, बीसीसीआई ने दी मंजूरी