ICC World Cup 2023: ईडन गार्डन्स में टिकट की कीमतों का हुआ ऐलान, सेमीफाइनल सहित खेले जायेंगे पांच मुकाबले

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच के लिए टिकट की दरों का ऐलान कर दिया है. अलग-अलग मुकाबलों के लिए टिकट की दरें अलग-अलग तय की गयी है. भारत को ईडन गार्डन्स में केवल एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर को खेलना है.

By Agency | July 10, 2023 10:14 PM
an image

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सोमवार को कहा कि ईडन गार्डन्स में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे. इस साल भारत वर्ल्ड कप का मेजबान है. भारत के 10 शहरों में वर्ल्ड के सभी मैच खेले जायेंगे. यह वैश्विक टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जायेगा.

भारत का मुकाबला देखने के लिए 900 रुपये करने होंगे खर्च

कैब ने आज जो टिकटों की दरें जारी की हैं, उसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले तथा सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से तीन हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे. इन दो मुकाबलों के लिए अन्य टिकट 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) के होंगे. ईडन गार्डन्स को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है और यहां 63,500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

Also Read: World Cup 2023: आईसीसी की बैठक में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर कराने की मांग करेंगे जका अशरफ
650 रुपये में देख सकते हैं बांग्लादेश का मैच

बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच यहां होने वाले मुकाबले की टिकट सबसे कम 650 रुपये (अपर टीयर) की होगी. इसके अलावा अन्य टिकट 1000 रुपये (डी एवं एच ब्लॉक) और 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) के होंगे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के दोनों मुकाबलों के टिकट 800 रुपये (अपर टीयर), 1200 रुपये (डी, एच ब्लॉक), 2000 रुपये (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) के होंगे. सभी मुकाबले दोपहर दो बजे से खेले जायेंगे.

ईडन गार्डन्स में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

16 नवंबर – दूसरा सेमीफाइनल

भारत का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान – 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश – 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम श्रीलंका – 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम नीदरलैंड – 11 नवंबर, बेंगलुरु

Exit mobile version