24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup से जुड़े 10 ऐसे तथ्य, जिसे जानना है जरूरी

भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चरम पर है. अब तग 22 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई उलटफेर देखने को मिले. 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया. इससे पहले नीदरलैंड ने मजबूत दक्षिण अफ्रीका को धूल चटा दी थी. भारत पांच लगातार जीत के साथ नंबर वन पर है.

भारत कितनी बार क्रिकेट वर्ल्ड की मेजबानी कर चुका है?

भारत अब तक 4 बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है. इससे पहले 1987 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. उसके बाद 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. फिर 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन किया था. चौथी बार यानी 2023 में भारत पूर्ण रूप से इस क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसके बाद 2031 में फिर भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिलेगा.

ICC World Cup 2023 के मस्कट का नाम क्या है?

इस बार के विश्वकप के शुभंकर का नाम ब्लेज और टोंक है. ब्लेज फीमेल मस्कट हैं, जो बॉलर का प्रतिनिधत्व कर रही हैं. वहीं टोंक बैट्समैन को रीप्रेजेंट करते हैं. इस बार के वर्ल्ड कप का आधिकारिक एंथम ‘दिल जश्न बोले…’ है. इस एंथम को रनबीर सिंह पर फिल्माया गया है. इसके कंपोजर प्रीतम हैं.

Also Read: अफगानिस्तान का एक और उलटफेर, अब पाकिस्तान को किया चित

2023 के मैच कितनी जगह खेले जाएंगे.

आईसीसी 2023 के वर्ल्ड कप का मैच 10 शहरों में खेला जाएगा. इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं.

2023 वर्ल्डकप का ब्रांड अंबेसडर कौन है.

इस बार के वर्ल्ड कप के ब्रांड अंबेसडर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान.

इस बार प्राइज मनी कितनी है

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर है. इसमें वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर मिलेंगे. उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलेंगे. सेमिफाइनल में जो टीमें हारेंगी, उन्हें 8 लाख डॉलर मिलेंगे. बाकी टीमों को 1-1 लाख डॉलर दिए जाएंगे.

Also Read: अजय जडेजा की टीम ने किया बड़ा कमाल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

क्रिकेट विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 1996-2007 के दौरान सर्वाधिक 71 विकेट लिए हैं. ये विकेट उन्होंने 39 मैचों में लिए हैं.

2024 के T20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहां होगा.

2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा. यह टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण होगा. 4 जून से 30 जून के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे.

किस विश्व कप से वन डे मैच 60 से 50 ओवर को हो गया था.

वर्ल्ड कप का वन डे पहले 60 ओवर का हुआ करता था. 1987 के वर्ल्ड कप में ओवरों की संख्या घटाकर 60 से 50 कर दी गई.

पहला विश्व कप कब खेला गया था.

दुनिया में पहला क्रिकेट विश्व कप 1975 में खेला गया था. पहले तीन वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड में ही हुए थे. इसमें 1983 का वर्ल्ड कप भारत ने कपिल देव की अगुवाई में जीता था. पहले दो वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीते थे.

पहला वुमेंस वर्ल्ड कप कब खेला गया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहला वुमेंस वर्ल्ड कप 1973 में खेला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें