17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: 4,6,4,6,6,4… वैन बीक के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, सुपर ओवर में 30 रन ठोक रचा इतिहास

Logan van Beek: नीदरलैंड के ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर ओवर में बल्ले से तबाही मचा दी. वैन बीक ने जेसन होल्डर के एक ओवर 30 रन कुट डाले. यह किसी भी खिलाड़ी और टीम के द्वारा सुपर ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.

WC Qualifers 2023, Logan van Beek: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के 18वें मुकाबले में सोमवार को नीदरलैंड ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया. कैरेबियाई टीम 374 रन का बचाव नहीं कर सकी और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में नीदरलैंड के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने हरारे के मैदान पर वो करिश्माई प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसको क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने पहले बल्ले से जेसन होल्डर की जमकर कुटाई की और छह गेंदों में 30 रन ठोक डाले. इसके बाद बीक ने गेंद से कहर बरपाया और कैरेबियाई टीम सिर्फ आठ रन ही बना सकी.

वैन बीक ने सुपर ओवर में मचाई तबाही

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की ओर से अनुभवी जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए. लेकिन नीदरलैंड के वैन बीक के इरादे कुछ अलग थे. होल्डर के ओवर की शुरुआत उन्होंने चौके के साथ की. वैन बीक इसके बाद रुके नहीं और दूसरी पर सिक्स, तीसरी पर चौका और चौथी गेंद पर बीक के बल्ले से एक और छक्का निकलता है. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बीक छक्का जड़ते और लास्ट बॉल पर चौका लगाते हुए वह सुपर ओवर में कुल 30 रन बटोर लेते हैं. सुपर ओवर में वैन बीक ने जो तबाही मचाई वो क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखेगा.

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की टीम नीदरलैंड से नहीं, बल्कि अकेले वैन बीक से हार गई. नीदरलैंड के इस स्कोर के सामने वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और वह 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर अपने दोनों विकेट गंवा बैठी. गेंदबाजी में भी नीदरलैंड्स के लिए वैन बीक चमके जिन्होंने यह दो विकेट चटकाए. उन्होंने इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

वैन बीक ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही वैन बीक ने इतिहास रच दिया. यह क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम और किसी बल्लेबाज द्वारा सुपर ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले सुपर ओवर में किसी प्लेयर द्वारा सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के और टीम द्वारा वेस्टइंडीज के नाम था. 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सुपर ओवर में गेल के तूफान के दम पर विंडीज ने सुपर ओवर में 25 रन बटोरे थे.

सुपर ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन

30/0-नीदरलैंड्स बनाम वेस्टइंडीज, हरारे, 2023 (वनडे)

25/1-वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2008 (टी20)

22/1-यूएसए बनाम कनाडा, एंटीगुआ, 2021 (टी20)

20/0-भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2020 (टी20)

Also Read: ICC World Cup 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में किया गया लॉन्च, वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें