Loading election data...

WTC Final : इंग्लैंड रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने दिया 440 वोल्ट के करंट जैसा बयान, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए कह दी बड़ी बात

WTC Final : पुजारा ने कहा कि WTC का फाइनल मुकाबला टेस्ट की दो टॉप क्वालिटी टीमों के बीच हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हम अपने पूरी ताकत के साथ खेलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 1:12 PM

WTC Final : भारत को 18 से 22 जून को साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले के पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. दो जून को ब्रिटेन रवाना होने के पहले भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सदस्य बायोबबल से जुड़ने लगे हैं. इस दौरे पर चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी है. वहीं इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के संकट मोचक ने बड़ा बयान दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में पुजारा ने कहा कि WTC का फाइनल मुकाबला टेस्ट की दो टॉप क्वालिटी टीमों के बीच हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हम अपने पूरी ताकत के साथ खेलेंगे. पुजारा ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है पर हम पहले भी उनके गेंदबाजों को खेल चुके हैं और हमें इस बात का अच्छा-खास पता है कि वे किस तरह से गेंदबाजी करते हैं. हम इसके लिए तैयार होंगे.

Also Read: जज्बे को सलाम: मौत से पहले मां ने मैसेज कर बेटी को बोला ना छोड़े इंग्लैंड दौरा, अब टीम इंडिया के साथ जाएंगी महिला खिलाड़ी

दो जून को ब्रिटेन रवाना होने के पहले भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सदस्य बायोबबल से जुड़ने लगे हैं. विभिन्न शहरों से क्रिकेटर बुधवार को चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंचे. हालांकि मुंबई और पुणे के आसपास के रहनेवाले क्रिकेटरों को जुड़ने के लिए 24 मई तक की छूट दी गयी है. बुधवार को मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाजी कोच भरत अरुण चेन्नई से चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंचे, जबकि मोहम्मद सिराज, पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, महिला टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज हैदराबाद से विमान से पहुंचीं.

विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज 24 मई को बायोबबल से जुड़ेंगे. केएल राहुल भी मुंबई में हैं और 24 मई को बायोबबल में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि 18 जून से शुरू होने वाला WTC Final होने वाला और उसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ सीरीज होगा.

Next Article

Exit mobile version