रिद्धिमान और राहुल ने टीम विराट को दी डबल खुशी, अगले महीने इंग्लैंड टूर जाने वाली है टीम इंडिया

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 11:39 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले कुछ महीने काफी अहम साबित होने वाले हैं. आने वाले कुछ महीने में टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले खेलने हैं. जून में जहां टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेलना हैं तो वहीं जुलाई में मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मौचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड पहुंचेगी. वहीं इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक खुशखबरी मिल रही है. इंग्लैंड दौरे में शामिल टीम के खिलाड़ी जो कोरोना संक्रमित हो गए थें वह अब इससे उबर गये हैं.

कोरोना से उबरे रिद्धिमान साहा

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे. साहा दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन पृथकवास में रहने के बाद कोलकाता पहुंच गये. उन्हें फिट रहने की शर्त पर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है. 36 वर्ष के साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये थे. साहा के करीबी सूत्र ने बताया कि रिद्धिमान सोमवार को घर लौट आये.

केएल राहुल भी हुए ठीक 

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की अगुआई करने वाले केएल राहुल को एपेंडिसाइटिस की परेशानी की वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. जानकारी के मुताबित केएल राहुल की एपेंडिसाइटिस सर्जरी पूरी तरह से ठीक हो गयी है और अच्छी खबर है कि केएल राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं और भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड को रवाना होंगे. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जो 8 मई को पॉजिटिव हुए थे, वो भी अब निगेटिव आ गए हैं. और वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

Also Read: विराट-रोहित के बिना इंडिया का श्रीलंका में खेलना क्यों है जरूरी? अब टेस्ट और वनडे की होगी अलग टीम! बड़ी जानकारी आयी सामने

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गये सभी खिलाड़ी 19 मई यानी आज से मुंबई में पहुंचेंगे. सभी खिलाड़ी बीसीसीआइ की ओर से तैयार किये गये बायो-बबल में एंट्री करेंगे. उन्हें आठ दिन का कोरेंटिन रहना है. भारतीय टीम चार्टर प्लेन से दो जून को इंग्लैंड पहुंचेगी.

Exit mobile version