दिनेश चांदीमल के नाबाद दोहरे शतक और बायें हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के दोनों पारियों में छह-छह विकेट से श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की शृंखला एक-एक से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की यह पारी से पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराकर श्रीलंका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का आंकड़ा ही बदल डाला है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हारने के बाद श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर कर दिया है. श्रीलंका की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. श्रीलंका के 52 प्वाइंट हो गये हैं. जिसमें श्रीलंका ने 4 मैच जीते और 3 मैच हारे हैं.
Also Read: WTC 2021-23: ऋषभ पंत बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपरभारत से आगे पाकिस्तान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस समय पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के 75 प्वाइंट्स हैं. भारत ने अबतक 6 मैच जीते और 4 मुकाबले हारे हैं. प्वाइंट टेबल में भारत से आगे पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान चौथे स्थान पर है, जिसके 44 अंक हैं. पाकिस्तान ने अबतक 3 मैच जीते हैं और दो हारे. भारत की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. संभव है कि भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना भी टूट जाए.
दक्षिण अफ्रीका टॉप पर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका के 60 प्वाइंट हैं और उसने अभी 5 मैच जीते और 2 मैच हारे हैं. जबकि 84 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 6 मैच जीते और केवल एक हारे हैं.
प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश की टीम सबसे आखिरी स्थान पर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बांग्लादेश की टीम है. बांग्लादेश के 16 प्वाइंट हैं. बांग्लादेश ने 1 मैच जीते हैं, तो 8 मुकाबले हारे हैं. पहला WTC खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम 8वें स्थान पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड के 28 प्वाइंट हैं. न्यूजीलैंड ने अबतक 2 मैच में जीत और 6 मैच हारे हैं.