12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC WTC Final में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी? कप्तान कोहली ने सिराज-इशांत के साथ फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल मैसेज तो फैंस लगाने लगे कयास

ICC WTC Final 2021 : कप्तान कोहली (virat kohli) ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है.

ICC WTC Final 2021 : आज से महज तीन दिन बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा. दुनिया की जब दो सर्वश्रेष्ठ टीम 18 जून को फाइल में भिड़ेंगी तो वह मुकाबला काफी रोमांचक होगा. इस महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से इंतजार है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फाइनल के पहले टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाजों से साथ एक तसवीर शेयर की है और एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कोहली ने सोमवार को अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है. विराट ने ट्विटर पर इशांत शर्मा और सिराज के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, “ये तेज गेंदबाज हर रोज हावी हो रहे हैं.” दरअसल, क्रिकेट फैन्स विराट की इस पोस्ट से अंदाजा लगाने में जुटे हैं कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसे जगह मिलेगी.

Also Read: VIDEO: 13 साल पहले जब कोहली ने केन विलियमसन को दिखाया था पवेलियन का रास्ता, WTC Final में भी गेंदबाजी से कमाल दिखाएंगे विराट!

बता दें कि इस बात की चर्चा काफी तेज है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया किन गेंदबाजों के साथ उतरेगा. फिलहाल टीम के पास बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. वहीं फाइनल के अंतिम एकादश में शमी, सिराज और ईशांत शर्मा को शामिल करने को लेकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम को 11.72 करोड़ और हारने वाली टीम को 5.86 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें