VIDEO: WTC फाइनल से पहले पूरे रंग में दिखे पंत, प्रैक्टिस मैच में लंबे-लंबे शॉट्स लगाकर ठोका अर्धशतक, दिखाए तूफानी तेवर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्रैक्टिस मैच team (india Intra Squad match) मे बल्लेबाजी करते हुए जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलें. यही नहीं टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया.
18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. शुक्रवार 11 जून से 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने दो हिस्सों में बंटकर (इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच) अभ्यास मैच शुरू कर दिया है. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन ऋषभ पंत बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंत लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए हैं.
https://twitter.com/BCCI/status/1403570720228085763
ऋषभ पंत प्रैक्टिस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलें. यही नहीं टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया. बता दें कि टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, पुजारा, रहाणे, ऋषभ पंत, जडेजा एक टीम में थे.मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
Rishabh Pant Scored Fifty in Intra Squad match of team India's. And looked his celebration. pic.twitter.com/PchxpzMjR0
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 12, 2021
Also Read: नए लुक में दिखीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, वीडियो हुआ वायरल, फैंस को आई शुभमन गिल की याद
टीम इंडिया के खिलाड़ी 22 दिन के कोरेंटिन के बाद कोई मैच खेलने मैदान में उतरे हैं. छह जून को टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे थे. पांच दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए उतरी है. सभी भारतीय खिलाड़ी चार मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं. इससे पहले सभी आइपीएल में खेलते नजर आये थे, जो कोरोना के चलते चार मई को सस्पेंड कर दिया गया.
साउथम्पटन में ऐसे हैं आंकड़े
-
6 टेस्ट अब तक खेले गये हैं साउथम्प्टन के रोज बाउल में
-
3 मैच का नतीजा निकला है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं
-
171 रन बनाये हैं विराट कोहली ने यहां दो टेस्ट में
-
406 रन सबसे ज्यादा इंग्लैंड के जैक क्राउली ने बनाये हैं यहां
-
2 शतक जमाये हैं रोज बाउल में इयान बेल ने