15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले युवराज सिंह ने हिटमैन को दी जरूरी सलाह, इस युवा खिलाड़ी को बताया ओपनिंग के लिए बेस्ट

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी चुनना है. युवराज सिंह को लगता है कि ओपनिंग जोड़ी हिटमैन और गिल की होनी चाहिए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुईं हैं. साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियां भारतीय बल्लेबाजों, खासकर सलामी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती पेश करने वाली हैं. पिछले दो दशकों में सबसे बेहतरीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह ने फाइनल के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी को चुना है.

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी चुनना है. जबकि रोहित को स्विंगिंग परिस्थितियों में ज्यादा परखा नहीं गया है, युवराज सिंह को लगता है कि ओपनिंग जोड़ी हिटमैन और गिल की होनी चाहिए. रोहित और गिल ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के साथ जोड़ी बनाई जब भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. युवराज को लगता है कि रोहित-गिल की जोड़ी को जारी रखा जाना चाहिए. युवराज ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में काफी अनुभवी हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके पास लगभग 7 शतक हैं.

Also Read: CSK के तेज गेंदबाज का ‘गजनी’ लुक देख साक्षी धौनी हो गयी इंप्रेस, सुरेश रैना का कमेंट हुआ वायरल

मुश्किल इंग्लैंड की कंडिशंस से निपटने के लिए बल्लेबाजों को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए, युवराज ने कहा कि बल्लेबाजों के लिए पहला सत्र खेलना महत्वपूर्ण होगा. इंग्लैंड में जरूरी है कि आप एक समय पर एक सेशन पर ही फोकस करें. सुबह के समय में गेंद स्विंग और सीम करती है, चाय के बाद, यह फिर से स्विंग करता है. एक बल्लेबाज के तौर पर अगर आप इन चीजों को अपना सकते हैं तो आप सफल हो सकते हैं. वहीं युवराज का यह भी मानना है कि फाइनल में भारत थोड़े नुकसान की स्थिति में है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें