ICC का best captain कौन? विराट कोहली और इमरान खान के बीच हुई कांटे की टक्कर,जानें फैंस ने किसे बनाया विनर…
ICC's trivia on the best captain : क्रिकेट का बेस्ट कैप्टन कौन (best captain), आईसीसी(ICC) द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) के बीच कड़ी टक्कर हुई हालांकि अंतत: फैंस ने इमरान खान को ज्यादा वोट दिया.
ICC’s trivia on the best captain : क्रिकेट का बेस्ट कैप्टन कौन (best captain), आईसीसी(ICC) द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) के बीच कड़ी टक्कर हुई हालांकि अंतत: फैंस ने इमरान खान को ज्यादा वोट दिया.
इस वोटिंग में विराट कोहली और इमरान खान के बीच कांटे की टक्कर हुई. फैंस के वोटिंग का फाइनल रिजल्ट आईसीसी ने जारी कर दिया है, जिसके अनुसार इमरान खान को 47.3 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि विराट कोहली को 46.2 प्रतिशत वोट मिले हैं.वहीं एबी डिविलियर्स को छह प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि मैग लैगिंग को सिर्फ 0.5 प्रतिशत वोट मिले हैं.
Captaincy proved a blessing for some extraordinary cricketers 🧢🏏
Their averages improved as leaders 📈
You decide which of these ‘pacesetters’ were the best among these geniuses! pic.twitter.com/yWEp4WgMun
— ICC (@ICC) January 12, 2021
1992 में इमरान खान ने पाकिस्तान को विश्वकप जिताया था, इमरान खान की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में की जाती है. उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी बहुत बेहतरीन रहा था. आईसीसी ने 12 तारीख को ट्वीट कर फैंस से यह पूछा था कि आप बतायें कि इनमें से सबसे अच्छा कैप्टन कौन है.
Who would you rate as the best among these giants?
— ICC (@ICC) January 12, 2021
विराट कोहली अभी भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं और उन्हें अभी विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किया जाता है. उन्होंने ना सिर्फ अपनी कप्तानी में भारत को शीर्ष पर पहुंचाया है, बल्कि उनके आक्रामक कप्तानी की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में होती है. भारत में ट्विटर पर लगातार विराट कोहली के लिए वोटिंग की अपील की जा रही थी और vote for virat ट्रेंड में बना हुआ था.
Posted By : Rajneesh Anand