24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IDFC बना टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI करेगी बम्पर कमाई, करोड़ों का होगा फायदा

Team India: IDFC फर्स्ट बैंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और घरेलू टूर्नामेंट के टाइटल अधिकार हासिल कर लिए हैं. आईडीएफसी अगले 3 साल तक बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.2 करोड़ रुपये देगा.

IDFC Team India Title Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इनकम में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. दरअसल, IDFC फर्स्ट बैंक ने बीसीसीआई से भारत में होने वाले इंटरनेशनल मैचों की टाइटल स्पॉन्सरसिप हासिल कर ली है. IDFC इसके लिए बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.2 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. इस टाइट्ल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई को मिली कीमत पिछली टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए मिली कीमत (3.8 करोड़ रुपये प्रति मैच) से 40 लाख रुपये ज्यादा है.

3 साल के लिए IDFC बैंक बना टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर

बीसीसीआई ने इस राइट्स की नीलामी के लिए बेस प्राइस 2.4 करोड़ रुपये रखी थी. IDFC ने अब इस टाइटल अधिकार को अगले 3 साल के लिए हासिल कर लिया है, जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी. यह अनुबंध 56 मैचों के लिए साल 2026 अगस्त महीने तक किया गया है. इससे बीसीसीआई को करीब 1000 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है.

सोनी स्पोर्ट्स को छोड़ा पीछे

आईडीएफसी भारत का निजी क्षेत्र का बैंक है. IDFC ने बीसीसीआई से टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल करने की रेस में सोनी स्पोर्ट्स को पीछे छोड़ा. इन दोनों के अलावा इस नीलामी में किसी और कंपनी ने भाग नहीं लिया था. अब सभी की नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मुकाबलों के ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार किस कंपनी को मिलते हैं इस पर टिकी हुई है.

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और फिर 2024 में टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

22 सितंबर- पहला वनडे- दोपहर 1:30 बजे, मोहाली
24 सितंबर- दूसरा वनडे- दोपहर 1:30 बजे, इंदौर
27 सितंबर- तीसरा वनडे- दोपहर 1:30 बजे, राजकोट

5 अक्टूबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में आमने-सामने होगी.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: Virat Kohli की इस हरकत से नाराज BCCI, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दी सख्त चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें