23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान बना सकते हैं, तो पुजारा के लिए भी दरवाजे खुले हैं, BCCI सूत्र ने दिये संकेत

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात के संकेत दिये हैं. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि अगर 15 महीने बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे उपकप्तान बन सकते हैं तो पुजारा क्यों नहीं वापसी कर सकते.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट टीम में चयन नहीं होना उनके इंटरनेशनल करियर की समाप्ति माना जा रहा है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रभावित करने में असफल रहने के बाद 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा गया गया है. इसके विपरित 15 महीने बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को इस दौरे के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है. हालांकि टीम चयन पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाये हैं.

WTC फाइनल में फ्लॉप हुए पुजारा

काउंटी क्रिकेट में तहलका मचाने वाले चेतेश्वर पुजारा को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में मौका दिया गया, लेकिन वह दो पारियों में 14 और 17 रन ही बना सके. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुजारा की भारतीय टीम में वापसी की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने संकेत दिया है कि पुजारा के लिए टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे खुले हैं, लेकिन बल्लेबाज को कड़ी मेहनत करनी होगी.

Also Read: Watch: वेस्टइंडीज दौरे पर ड्रॉप हुए चेतेश्वर पुजारा का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
पुजारा ने काउंटी में किया शानदार प्रदर्शन

पुजारा काउंटी में ससेक्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. ग्लॉस्टरशायर और वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ लगातार शतक बना रहे थे. हालांकि, ओवल में उनका अनुभव काम नहीं आया और वह फेल हो गये. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पुजारा को टीम से बाहर करने की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए पुजारा को बलि का बकरा बनाया गया है.

अजिंक्य रहाणे बने टेस्ट टीम के उप-कप्तान

अजिंक्य रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. उन्होंने 89 और 46 रनों की पारी खेली. द ओवल में उनके इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें उप कप्तान पर प्रोन्नत किया गया. इसलिए अगर रहाणे के टेस्ट करियर को नया जीवन मिल सकता है, तो यह मानने का कोई कारण नहीं है कि पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला है.

बीसीसीआई सूत्र ने कही यह बात

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले 15 महीने तक बाहर रहने के बाद अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है, तो कोई भी टीम में वापसी कर सकता है. किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं. बस आपको कहीं न कहीं बदलाव शुरू करने की जरूरत है. चयनकर्ता ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां सभी सीनियर एक ही बार में मैदान छोड़ दें और हमारे पास ड्रेसिंग रूम में कोई भी अनुभवी खिलाड़ी न बचे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें