17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral VIDEO: फर्राटा कमेंट्री में रवि शास्त्री को टक्कर दे सकते हैं बिहार के ये लुंगी वाले शख्स

क्रिकेट का दुनियाभर के काफी क्रेज है. टीवी और रेडियो कमेंट्री इस खेल का और भी अधिक रोमांचक बनाती है. एक बेहतरीन कमेंटेटर की तलाश प्रसारकों को हमेशा रहती है. बिहार के एक शख्स की कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे कमेंटेटर बनाने की मांग की जा रही है.

दुनियाभर के क्रिकेट का काफी क्रेज है. इस जेंटलमैन गेम को सबसे रोमांचक खेलों में से एक माना जाता है. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का भी खेल कहा जाता है, क्योंकि कई बार आखिर गेंद तक इसमें रोमांच बरकरार रहता है. क्रिकेट के इस खेल को और अधिक रोमांचक क्रिकेट कंमेंट्री बनाती है. कमेंटेटर का खेल के बारे में जानकारी बयां करने का अंदाज दर्शकों को बांधे रखता है. शुरुआत में रेडियो पर कंमेंटी सुनने का काफी चलन था, जो अब टीवी तक आ गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बिहार के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ क्रिकेट की कमेंट्री कर रहे हैं. एक पत्रकार अहमद खबीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शख्स का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर तो यहां तक कमेंट कर रहे हैं कि इस कमेंटेटर को बीसीसीआई को मौका देना चाहिए. हालांकि बता दें कि क्रिकेट कंमेंटटर्स का अनुबंध प्रसारक चैनलों के साथ होता है, न कि बीसीसीआई से.

Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मिलेगा भरपूर मौका, जानें हार्दिक पांड्या ने क्या कहा
भारत के पांच सबसे महंगे कमेंटेटर

भारत के पांच सबसे महंगे कमेंटेटर्स में जतिन सप्रू का नाम नंबर वन पर है. ये साल में करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके बाद संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा कमेंट्री की दुनिया में जाने-माने नाम हैं. अक्सर आप इनको टीवी पर कमेंटी करते सुनते होंगे. ये वैसे नाम हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैच को अपने कंमेंट्री से और अधिक रोमांचक बना दिया है.

https://twitter.com/AhmedKhabeer_/status/1593282994063560705
मिताली राज भी बनीं कमेंटेटर

क्रिकेट कमेंट्री की बात करें तो कई पूर्व क्रिकेटर भी कमेंट्री का अपना करियर बना चुके हैं. यहां तक कि हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुकी दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज को कमेंट्री बॉक्स में देखा जा रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के साथ कमेंट्री बॉक्स में नजर आयीं और कमेंट्री भी की. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री एक कमेंटेटर के साथ-साथ एक बेहतरीन प्रस्तुतकर्ता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें