24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप का फाइनल मुकाबला अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो कैसे चुना जाएगा विजेता, जानें…

एशिया कप में सुपर चार के मुकाबले शुरू हो गये हैं. पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इसे पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत लिया. लेकिन बारिश की वजह से श्रीलंका में होने वाले मुकाबले बाधित हो रहे हैं. कोलंबो में भारी बारिश का अनुमान है, जो फाइनल वाले दिन भी हो सकता है.

एशिया कप 2023 अपने चरम पर है. सुपर चार के मुकाबले शुरू हो गये हैं. ग्रुप एक से सुपर चार में पाकिस्तान और भारत की टीमें पहुंची हैं. जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. बुधवार को सुपर चार का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. हालांकि श्रीलंका में एशिया कप का अब तक कोई भी मैच ऐसा नहीं हुआ, जिसमें बारिश ने खलल नहीं डाली हो.

17 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला

सुपर चार के मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं. 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला भी इसी शहर में खेला जायेगा. भारी बारिश की चेतावनी के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मैच को कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट कर सकता है. लेकिन पिछले दिनों बोर्ड ने स्थलों में बदलाव से इनकार करते हुए सभी अनुमानों को खारिज कर दिया. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर एशिया कप का फाइनल मैच भी बारिश की वजह से धुल गया तो क्या होगा.

Also Read: Asia Cup 2023 Super 4: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मैच कब और कहां देखें लाइव, देखें पूरा शेड्यूल

नहीं है कोई रिजर्व डे

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि फाइनल के लिए भी कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. यह भी स्पष्ट है कि सुपर चार के किसी भी मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यही वजह थी कि लीग चरण के भारत और पाकिस्तान के मुकाबले रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था.

10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक बार फिर 10 सितंबर दिन रविवार को भिड़ेंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी और मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही थी. पीसीबी श्रीलंका में होने वाले मुकबालों को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट करवाना चाहता था, लेकिन वह एसीसी को मना नहीं पाया. इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान ही था.

पाकिस्तान को क्यों नहीं मिली मेजबानी

दरअसल पिछले साल के अंत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कह दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. जय शाह एसीसी के अध्यक्ष भी हैं. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और कई बार वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी दी जो इसी साल भारत ने होने वाला है. पाकिस्तान ने आईसीसी का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में पाकिस्तान ने एसीसी के सामने एक हाईब्रिड मॉडल पेश किया.

Also Read: Asia Cup: नेपाल पर धमाकेदार जीत से भारत एशिया कप के सुपर चार में

क्या था पाकिस्तान का हाईब्रिड मॉडल

पाकिस्तान की ओर से पेश किये गये हाईब्रिड मॉडल में कहा गया कि भारत अपने मुकाबले तटस्थ देश में खेल सकता है और पाकिस्तान को भारत के अलावा बाकी मैचों की मेजबानी दी जाए. ऐसे में एसीसी ने फैसला किया कि टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और सुपर चार और फाइनल सहित कुल नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. श्रीलंका के कोलंबो को सबसे ज्यादा मैचों की मेजबानी मिली, लेकिन यह शहर बारिश की वजह से परेशान है.

यूएई में क्यों नहीं हो सका एशिया कप

पाकिस्तान की राय में दूसरे देश में होने वाले मुकाबले यूएई में होने चाहिए थे. अब जब बारिश की वजह से मैच बाधित हो रही है तो पाकिस्तान फिर राग अलाप रहा है कि बाकी बचे मैच यूएई में शिफ्ट कर देने चाहिए. लेकिन एसीसी के अधिकारियों की राय है कि इस गर्मी में यूएई में 50 ओवरों के मैच को नहीं कराया जाना चाहिए. यह खिलाड़ियों के हित में नहीं है. खैर अब यह स्पष्ट है कि कोलंबो ही मैचों की मेजबानी करेगा.

Also Read: केएल राहुल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही जुड़ेंगे टीम से

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें