AB De Villers ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर मैंने वापसी की तो इन दो भारतीय को देना चाहूंगा चनौती’
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह वापसी कर सकते हैं और वापसी के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुनौती देना चाहते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर एबी डी विलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. साल 2021 में क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले एबी ने अपने कमबैक के संकेत दिए हैं. डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह वापसी कर सकते हैं और वापसी के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुनौती देना चाहते हैं.
विराट और सूर्या को चुनौती देना चाहते हैं डी विलियर्स
जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा कि ‘हां, मैं अब भी खेल सकता था. लेकिन शायद अब मेरे अंदर खेलने की वो इच्छा बाकी नहीं रह गई है. खुद को हमेशा बेस्ट रहना ही सही लगता है. अगर मैं वापसी करता हूं तो सर्वश्रेष्ठ ही रहना चाहूंगा और भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुनौती देना चाहूंगा.’
एबी ने सूर्यकुमार यादव की जमकर की तारीफ
एबी डी विलियर्स ने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें खास सलाह भी दिया. एबी ने कहा कि’ सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में निरंतरता बनाए रखना है. सूर्यकुमार यादव ऐसे शॉट्स लगा रहा है जो मैंने कभी नहीं लगाए. जब वह खेल रहा होता है तो उसे देखना काफी अच्छा लगता है. उसे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. सूर्यकुमार को अभी भी बहुत करना है. वह भविष्य में और भी बेहतर खिलाड़ी होंगे.’
आपको बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी टी20 बैटिंग रैकिंग में नंबर.1 पर काबिज हैं. वह अबतक 48 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1675 रन बनाए हैं.