आईपीएल और विश्व कप टी- 20 का आयोजन अगर नहीं होता है तो क्या होगा धौनी का भविष्य?

टी 20 विश्व कप और आईपीएल कैंसल हो जाता है तो धौनी के करियर का क्या होगा. क्या वह आगे खेल पाएंगे या नहीं.

By Sameer Oraon | May 26, 2020 3:15 PM

टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी की बैठक 28 मई को होने वाली है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि ये विश्व कप कैंसल भी हो सकता है. सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप के समर्थन में नहीं है. जबकि आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इस बारे में बीसीसीआई क्या फैसला लेगा कहना मुश्किल है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल फैंस या क्रिकेट प्रेमियों के मन में यही आ रहा है कि अगर टी 20 विश्व कप और आईपीएल कैंसल हो जाता है तो धौनी के करियर का क्या होगा. क्या वह आगे खेल पाएंगे या नहीं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर ऐसा हुआ तो क्या खत्म हो जाएगा एम एस धौनी का करियर.

कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर एम एस धौनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका चयन टीम इंडिया के लिए हो सकता है लेकिन अगर हम बीसीसीआई के उन खबरों को याद करें तो हम पाएंगे कि बीसीसीआई ने अपने सलाना अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से धौनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में जब बीसीसीआई पर सवाल उठा तो बीसीसीआई ने कहा कि धौनी को वो दोबारा अनुबंधित लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जब वो टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने लग जाए. इससे यह संकेत मिला था कि धौनी को नहीं खेलाने के लिए बीसीसीआई ने अपना बना लिया है.

पूर्व खिलाड़ियों की धौनी की वापसी को लेकर अलग अलग राय

धौनी ने विश्व कप- 2019 के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि धौनी का भविष्य आगे किस ओर जाएगा. इस पर हर खिलाड़ी की अपनी अलग अलग राय है. कई लोगों का कहना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. लेकिन बहुत सारे खिलाड़ियों का ये भी मानना है कि उनकी वापसी अब मुश्किल है. यहां तक कि पूर्व चयनकर्ता एम एस के प्रसाद का कहना है था मुझे नहीं लगता कि धौनी की वापसी हो पाएगी. जबकि वीरेंद्र सहवाग का कहना था कि अगर वो खेलेंगे तो किस खिलाड़ी के स्थान पर खेलेंगे. क्योंकि अभी के एल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन अगर हम उसी के विपरीत पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की राय को देखें तो उनका कहना है कि उनका विकल्प अभी तक तैयार नहीं हुआ है. राहुल भले ही अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन वो लॉन्ग टर्म के लिए सही विकल्प नहीं हैं. हां वो एक बैक अप विकेट कीपर की भूमिका में आ सकते हैं. उनकी बातों को अगर हम गौर करें तो उनकी बातों में सच्चाई नजर आती है क्योंकि ऋषभ पंत का अभी प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है, वो न्यजीलैंड टीम के खिलाफ भी फेल हुए थे. ऐसे में धौनी को एक बैकअप कीपर की भूमिका में लिया जा सकता है.

अगर आईपीएल भी नहीं होते हैं मुश्किल में पड़ सकते हैं धौनी

आईपीएल भी अगर स्थगित हो जाता है तो धौनी के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. ऐसे में वो अपने झारखंड की टीम से अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं लेकिन सवाल ये भी उठता है कि क्या वो झारखंड की टीम से खेलना चाहेंगे. क्योंकि इससे पहले भी जब वो कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर गए थे तब उन्होंने झारखंड की टीम की तरफ से खेलने के लिए मना कर दिया था. ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि क्या उनकी वापसी संभव है.

अगर हम धौनी के वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 93 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए थे. जो बहुत खराब नहीं है लेकिन कई दिग्गजों ने धौनी के स्ट्राइक रोटेशन पर सवाल उठाए थे जिसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली शामिल हैं. लेकिन धौनी के कुछ मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो शुरूआत में धीमी शुरूआत करते हैं जबकि बाद में जाकर वो अपना बल्ला चलाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो ऊपर के किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि सभी बल्लेबाज अपने अपने स्थान पर बेहतर कर रहे हैं. लेकिन अगर हम दूसरे छोर को देखें तो अभी भी नंबर 6 और 7 समस्या सुलझी नहीं है. क्योंकि जब विकेट जल्दी गिर जाएं तो निचले क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. क्योंकि सेमी फाइनल मैच में जडेजा जरूर अच्छा प्रदर्शन कर गए थे लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के पीछे धौनी का हाथ था क्योंकि ऐसे वो फ्री होकर बल्लेबाजी करने में सफल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version