18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए Ihsanullah Janat पर लगाया पांच साल का प्रतिबंध

Ihsanullah Janat: यह प्रतिबंध 2024 काबुल प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार विरोधी जांच के बाद लगाया गया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज Ihsanullah Janat को भ्रष्टाचार के लिए ‘सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों’ से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. बोर्ड ने कहा कि इस साल की शुरुआत में काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के दौरान एसीबी और आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन किया गया था.

तीन और खिलाडी शक के दायरे में

ACB ने एक बयान में कहा, ‘जन्नत को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जिसमें मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को ठीक करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं.’ ‘इस उल्लंघन के मद्देनजर, उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है. जन्नत ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और भ्रष्ट गतिविधियों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.’

बयान में यह भी कहा गया है कि एसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भ्रष्ट गतिविधियों में संभावित संलिप्तता के लिए ‘तीन अन्य खिलाड़ियों’ की जांच कर रही है. ACB ने कहा, ‘उनकी संलिप्तता के बारे में निर्णय उनके दोष की पुष्टि होने के बाद लिया जाएगा.’

Image 87
Ihsanullah janat

26 वर्षीय इहसानुल्लाह काबुल प्रीमियर लीग 2024 में शमशाद ईगल्स के लिए खेले थे और उन्होंने चार पारियों में 18 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए थे. टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ छह टीमों की लीग तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी.

Ihsanullah Janat ने तीनों प्रारूपों में AFG के लिए 20 मैच खेले हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इहसानुल्लाह ने तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान के लिए 20 मैच खेले हैं. फरवरी 2017 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में अपने डेब्यू के बाद, इहसानुल्लाह ने इस प्रारूप में 15 और मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 307 रन (औसत 21.92) बनाए हैं और तीन टेस्ट (22.00 पर 110 रन) और एक टी20I में भी खेले हैं, जहां उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाए थे. जून 2022 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वह टी20I उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए उनका आखिरी मैच था.

Also Read: Paris Olympics 2024: फाइनल से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, जानें क्या है वजह

इहसानुल्लाह एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसका खेल से गहरा नाता है, उनके भाई नवरोज मंगल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती वर्षों में देश के दिग्गजों में से एक थे. नवरोज उस समय राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे जब वे 2009 के विश्व कप क्वालीफायर में वनडे का दर्जा पाने वाले पहले संबद्ध राष्ट्र बने, और फिर जब उन्होंने 2010 के टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें