पाकिस्तान के इस स्टार क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स को दी धमकी, कहा- ‘अगर इस बार टीम से बाहर…’
पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर इमाद वसीम ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, इमाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें टीम से बाहर किया गया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का विवादों का पुराना नाता रहा है. पाक बोर्ड हमेशा से किसी न किसी कारण से विवादों में बना रहता है. यहां आए दिन एक से बढ़कर एक विवाद के मामले सामने आते रहते हैं, कुछ दिन पहले ही खबर यह सामने आई थी कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी बाबर आजम को कप्तान के रूप में रिप्लेस करना चाहते हैं. वहीं यह विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर इमाद वसीम ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, इमाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें टीम से बाहर किया गया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा.
इमाद वसीम ने सिलेक्टर्स को दी खुलेआम धमकी
पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर इमाद वसीम ने सिलेक्टर्स को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें टीम से अब बिना किसी जानकारी और कारण के बाहर किया गया तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान इमाद की पाकिस्तान टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई थी.
इससे पहले इमाद करीब एक साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के मुकाबले से पहले वह आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 201 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेला था. इमाद ने सिलेक्टर्स को लेकर यह बड़ी बात पाकिस्तान के एक स्थानीय टीवी चैनल में बातचीत के दौरान किया है. वसीम ने कहा कि मैं करियर के उस पड़ाव पर हूं कि अगर मुझे बिना बताए बाहर किया गया तो कोई कदम उठा लूंगा.
Also Read: ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले
दिल्ली में हो सकते हैं पाकिस्तान के मुकाबले
भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने है. वहीं आने वाले कुछ महीनों में इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आ जाएगा. सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप स्टेज के मैच दिल्ली में खेल सकती है. दरअसल, दिल्ली देश की राजधानी है और यहां हाई प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी यहां बिना किसी परेशानी के खेल सकती है.