IML 2025: एक और ट्रॉफी जीतने को तैयार टीम इंडिया, रोहित के बाद अब सचिन की सेना का दिखेगा दम
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को रायपुर में खेला जा रहा है. इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें आमने-सामने हैं. सचिन की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें आमने-सामने हैं. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. उस मुकाबले में युवराज सिंह का पुराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. खुद सचिन ने भी महत्वपूर्ण 42 रनों की पारी खेली. भारत के 220 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रन पर ढेर हो गई. शाहबाज नदीम ने 4 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज का पहले बल्लेबाजी का फैसला
इधर, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया है. अब सचिन की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स भी एक खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. फाइनल मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा और वेस्टइंडीज को छोटे स्कोर पर रोकना होगा.
𝐌𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐭𝐨 𝐈𝐠𝐧𝐢𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐠𝐞! ✨🏆
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
The moment we've all been waiting for is here! #IndiaMasters and #WestIndiesMasters are set to battle it out for the #IMLT20 𝐓𝐢𝐭𝐥𝐞 🙌🏏#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/pP7i7ElO9a
गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल
वेस्टइंडीज मास्टर्स की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कर रहे हैं. लारा और सचिन की यह लड़ाई देखने लायक होगी. भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी अब तक काफी अच्छी रही है, लेकिन वेस्टइंडीज से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा है. श्रीलंका काफी मजबूत टीम थी और ग्रुप चरण में अंक तालिका में टॉप पर थी. उसने अपने पांच में से चार मैच जीते थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन) : ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल.
इंडिया मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन) : अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी.