IMLT20: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आयोजित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है. पहला मैच श्रीलंका और भारत के बीच ही होना है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर रही हैं. पहले भारत ने अपनी टीम घोषित की, उसके बाद श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस लीग में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.
यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा. सभी टीमों के अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में उतरकर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांट का एहसास कराएंगे. भारतीय मास्टर्स की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर संभालेंगे. वहीं श्रीलंका मास्टर्स की अगुवाई दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन के हाथों में होगी.
शुक्रवार को भारतीय मास्टर्स टीम की घोषणा की गई, जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में ऑलराउंडर और अनुभवी गेंदबाजों को भी जगह दी गई है, जो टीम को संतुलित बनाएंगे. उनके अलावा तेज गेंदबाज विनय कुमार और नयन ओझा जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मेन इन ब्लू का हिस्सा हैं.
श्रीलंका की टीम में कप्तान कुमार संगाकारा के अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. रोमेश कालूवितरणा, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और उपुल थरंगा जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम में शेन वॉटसन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श और ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन शामिल हैं. जेसन क्रेजा और नाथन कूल्टर नाइल भी इस टीम का हिस्सा हैं. भारत में खेलने का अच्छा अनुभव रखने वाले शॉन मार्श इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इस मौके पर इरफान पठान ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का हिस्सा बनने पर खुशी जताई और कहा कि वह इस नए सफर को लेकर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ बिताए पुराने यादगार पल फिर से ताजा होंगे. वहीं, यूसुफ पठान ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि वह और उनके भाई इरफान 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भरोसा जताया कि जैसे उन्होंने 2007 में टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, वैसे ही इस बार भी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स को विजेता बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
श्रीलंका मास्टर्स टीम
कुमार संगाकारा (कप्तान), रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा.
इंडियन मास्टर्स टीम
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर नेविल, बेन डंक, डेनियल क्रिस्टियन, बेन कटिंग, नाथन रीडन, जेसन क्रेजा, जेवियर डोहार्टी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, कैलम फर्ग्युसन, ब्रायस मैक्गेन, बेन हिलेफ्नहास और बेन लॉकलिन.