14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु बंद का असर: अनिल कुंबले को हवाईअड्डे से घर वापस जाने के लिए करनी पड़ी बस में यात्रा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को बेंगलुरु बंद के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करनी पड़ी. कुंबले ने एयरपोर्ट से अपने घर लौटने के लिए बस की सेवा ली. उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर कुछ ही देर में वायरल हो गयी.

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने निजी ट्रांसपोर्टरों के बेंगलुरु बंद के कारण एयरपोर्ट से घर वापस लौटने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद ली. उन्होंने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. विभिन्न मांगों को लेकर निजी ट्रांसपोर्टरों ने एक दिन का बेंगलुरु बंद बुलाया और इस दौरान निजी ट्रासपोर्ट के वाहन हड़ताल पर रहे.

कुंबले ने शेयर की तस्वीर

अनिल कुंबले ने तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बीएमटीसी से आज हवाईअड्डे से घर वापस आ रहा हूं.’ कुंबले को सहारा लेने के लिए एक हैंडल पकड़े हुए देखा जा सकता है. वह बस में यात्रा करने वाले अकेले व्यक्ति नहीं हैं. कुछ अन्य लोगों को वाहन से यात्रा करते देखा जा सकता है. कुंबले की तस्वीर शेयर करते ही कुछ ही समय में वायरल हो गयी और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.

Also Read: ‘मेरी पत्नी को लगा मैं मजाक कर रहा हूं’ टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी पर अनिल कुंबले ने खोला राज

परिवहन मंत्री ने यूनियनों को दिया आश्वासन

परिवहन मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी ने निजी परिवहन यूनियनों को उनकी अधिकांश मांगों को पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद यूनियनों ने बंद वापस ले लिया. मंत्री ने 30 मांगों में से 27 मांगों पर सहमति जताई है. इस फैसले की जानकारी फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस नटराज शर्मा ने दी है.

दबाव बनाने के लिए बुलाया बंद

कर्नाटक राज्य निजी परिवहन संघों के महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए बंद का आह्वान किया था और पुलिस ने किसी भी तरह की शरारत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. ऑटो, टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन और कॉर्पोरेट बसें सहित निजी वाहन सड़क से गायब हो गए हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी यात्रियों को बंद के मद्देनजर समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी है.

Also Read: IND vs WI: रवींद्र जडेजा तोड़ सकते हैं कपिल देव और अनिल कुंबले का बड़ा वनडे रिकॉर्ड

महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल

महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं, और ज्यादातर निजी परिवहन सेवाएं सोमवार आधी रात तक उपलब्ध होने की संभावना नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चूंकि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के मुख्य साधनों में से एक है, इसलिए शहर के कुछ स्कूलों ने छात्रों को असुविधा से बचने के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी है.

एयरपोर्ट ने जारी की सूचना

सूत्रों के मुताबिक बंद के कारण हवाई अड्डे तक आने-जाने वालों को वैकल्पिक साधन भी ढूंढ़ने होंगे. बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी यात्रियों को बंद के मद्देनजर समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी है. निजी ट्रांसपोर्टरों ने दावा किया है कि शक्ति योजना से उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और राज्य सरकार ने बार-बार चर्चा के बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है.

पुलिस कमिश्नर ने कही यह बात

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एहतियान पूरे शहर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित हमारे सभी अधिकारी गश्त पर हैं और हमने सभी रणनीतिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैकिंग बलों का भी उपयोग किया है. हमने उन संगठनों से भी बात की है जो हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. वे फ्रीडम पार्क में एकत्र होंगे जहां विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.

Also Read: IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड पर नजर

जनता को हुई काफी परेशानी

बंद के कारण जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए ‘बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन’ (बीएमटीसी) आज शहर और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ज्यादा बसें चला रहा है. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने हाल ही में कहा था कि सरकार महासंघ के साथ बातचीत के लिए तैयार है और यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी भी कर रही है कि जनता को कम से कम असुविधा हो.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया परामर्श

इस बीच, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक परामर्श जारी कर यात्रियों को बंद के कारण टैक्सियों, मैक्सी कैब, निजी बसों और ऑटो रिक्शा के संचालन में संभावित व्यवधान के बारे में सचेत किया है. इसमें कहा गया है कि टैक्सी, मैक्सी कैब, निजी बसों और ऑटो रिक्शा के संचालन में व्यवधान हो सकता है. इसलिए, सभी लोगों को वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें