19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलक झपकते ही स्पिनर्स को मारते थे छक्के, साथी खिलाड़ियों ने दादा को कुछ इस तरह किया याद

सौरव गांगुली आज अपना 48 वां जन्म दिन मना रहे हैं, ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों ने उनकों जन्म दिन की बधाई दी है

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस दिग्गज खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए लिखा है हैप्पी बर्थडे दादा, मैं आपको और आगे जाने के लिए शुभ कामनायें देता हूं.

तो उनके साथी खिलाड़ी वी वी एस लक्ष्मण ने उनके जन्मदिन पर लिखा कि जन्मदिन की बहुत शुभकामनयें सौरव गांगुली, आशा है आप अपने जिंदगी में और अधिक सफलता और प्यार पाएंगे. आने आपके अच्छे दिन और अच्छे साल की कामना करता हूं.

वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं इंडियन क्रिकेट के दादा. आपने हमेशा सामने से टीम का नेतृत्व किया है. आपने सही मायने में में लीडरशीप का सही मतलब सिखाया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी दादा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे दादा, ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी दादा के जन्मदिन शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि दादा को जन्मदिन बहुत बहुत बधाई. उन्होंने उनके छक्के को याद करते हुए लिखा कि उस वक्त ये पलक झपकते ही स्पिनर्स को आगे निकलकर छक्के मारते थे. आपने मुझे शुरुआती दौर में मेरा बहुत सहयोग किया उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

सुरेश रैना ने भी दादा को बधाई दी है उन्होंने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे दादा, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने इंडियन क्रिकेट में एक नया बदलाव लाया. एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर आपके योगदान को आने वाली पीढ़ियों द्वारा प्रशंसा की जाएगी.

Posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें