26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना की नजर में जडेजा, कोहली नहीं, ये भारतीय क्रिकेटर है सबसे शानदार फील्डर

सुरेश रैना की राय में अजिंक्य रहाणे सबसे शानदार फील्डर हैं

कई दिग्गजों की राय में रवींद्र जडेजा आज के दौर के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक है. लेकिन भारत के खिलाड़ी सुरेश रैना की राय इससे अलग है. उनकी नजर में जडेजा नहीं बल्कि भारत के टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. स्पोर्ट्स स्क्रीन से बात करते हुए उन्होंने रहाणे को भारत के टॉप फील्डर की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि जब वो फील्डिंग करते हैं तो उनकी स्थिति मुझे अच्छी लगती है. उनके शरीर के अंदर गजब की शक्ति है जो किसी भी दिशा में मूव कर लेती है.

ये बात बाकी खिलाड़ियों में नहीं है वो स्लिप के बहुत ही शानदार फील्डर हैं. आप देखेंगे कि स्लिप में खड़े रहने वाले खिलाड़ी और बल्लेबाज के बीच में ज्यादा दूरी नहीं होती है. लेकिन वो बल्लेबाज की चाल को तुरंत ही समझ जाते हैं वह प्रैक्टिस इस तरह से करते हैं जैसे कि सबकुछ बहुत आसान लगे.

भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में 65 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81 कैच लिए हैं. जबकि 90 वनडे मैच खेलने वाले रहाणे के नाम इस फॉर्मेट में कुल 48 कैच हैं.

रैना खुद ही भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक हैं वो आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने की सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 192 आईपीएल मैचों 102 कैच लपके हैं. आईपीएल के इतिहास में रैना अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 100 या उससे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड दर्ज है. हाल ही में रैना ने 2015 वर्ल्ड कप के मैचों का जिक्र करते हुए कहा था कि किस तरह धौनी ने मुझे पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने भेज दिया था. उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उनको पांचवें की जगह चौथे नंबर पर खेलने के लिए कहा था. इस मैच में उन्होंने 56 गेंद पर 74 रन बनाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें