16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind A vs Aus A: दीवाली के दिन भारत ए की पहली पारी फुस्स, कप्तान का खाता तक नहीं खुला

Ind A vs Aus A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच आज से पहले अभ्यास मैच का आगाज हुआ. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई कर रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का खाता तक नहीं खुला. पूरी टीम सस्ते में निपट गई. ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

Ind A vs Aus A: ग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके में चल रहे चार दिनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी पूरी तरह नाकाम रही. भारत ए की पूरी टीम 47.4 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर टीम इंडिया ए की पारी को तबाह कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ए के ब्रेडन डोगाट ने 11 ओवर में 6 मेडन फेंकते हुए 15 रन देकर 6 विकेट लिए. भारतीय पारी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. भारतीय सीनियर टीम में शामिल आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए. देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 21 और नवदीप सैनी ने 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका. भारत के तीन बल्लेबाज जीरो के स्कोर पर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए ब्रेडन डोगाट ने 11 ओवर में 6 मेडन फेंकते हुए 15 रन देकर 6 विकेट लिए.

भारतीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ए भी पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर झटका लग गया. ओपनर सैंम कोंटास मुकेश कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बेनक्रॉफ्ट भी शून्य पर आउट हुए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नाथन मेकस्वीनी 29 रन बनाकर कूपर कोनोली के साथ पिच पर मोर्चा संभाले हुए हैं और कंगारू टीम ने चार विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं. मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए.

भारत ए टीम को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो अभ्यास मैच खेलने हैं और भारत की सीनियर टीम के साथ भी एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है. भारत ए टीम का यह मैच आज 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा. दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 7-10 नवंबर तक चलेगा. भारतीय टीम का आपसी मुकाबला 15-17 नवंबर तक वाका मैदान पर्थ पर होगा. 

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान के घर चोरी, ट्वीट करके दिखाई तसवीर

दोनों ए टीमों की प्लेइंग XI:

भारत ए: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बी. इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया ए: नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), सैम कोन्स्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), फर्गस ओ’नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें