Ind A vs Aus A: केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फेल, ध्रुव जुरेल ने भारत ए को संभाला

Ind A vs Aus A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिनी अभ्यास टेस्ट मैच आज 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ. भारतीय टीम पहला अभ्यास टेस्ट हार गई थी. दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव करते हुए के एल राहुल और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन मैच के पहले दिन के एल राहुल का बुरा दौर अब भी जारी है. हालांकि ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाल लिया.

By Anant Narayan Shukla | November 7, 2024 3:46 PM
an image

Ind A vs Aus A: ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों का आखिरी मैच खेलने उतरी भारत ए टीम पहले दिन फिर फेल हो गई. भारत की पहली पारी 57.1 ओवर में 161 रन पर ही समाप्त हो गई. भारत के तीन बल्लेबाज तो शून्य पर ही आउट हो गए और भारत से आनन-फानन में भेजे गए केएल राहुल एक बार फिर नाकाम रहे. राहुल मात्र 4 रन बनाकर चलते बने. स्कॉट बोलैंड ने नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया. तेज गेंदबाज की घूमती हुई गेंद को राहुल को खेलना ही पड़ा और गेंद उनके बैट को चूमते हुए कीपर के हाथों में चली गई.

ध्रुव जुरेल की साहसिक पारी   

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी शानदार तकनीक और संयम के साथ खेलने के कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. जुरेल ने भारतीय पारी के कुल स्कोर का आधा स्वयं बनाया. तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जुरेल ने 186 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली. ध्रुव ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 दमदार छक्के लगाए. जुरेल का विकेट भारतीय पारी का 9वां विकेट रहा. 

भारत ए के अन्य बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच के पहले दिन उछाल लेती पिच पर संघर्ष करते नजर आए. जुरेल के अलावा 20 रन का आंकड़ा सिर्फ देवदत्त पडिक्कल ही पार कर सके. पडिक्कल ने 26 रन बनाए. पिछले मैच के शतकवीर साईं सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने. माइकल नेसेर की पहली ही गेंद पर सुदर्शन कैच आउट हो गए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सस्ते में चलते बने, वे मात्र 4 रन ही बना सके. एक समय पर तो भारत के 11 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन जुरेल की पारी ने भारतीय पारी को संभाला.

ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने पहले ओवर में ही भारत को करारा झटका दिया जिससे भारतीय टीम आखिर तक नहीं उबर पाई. माइकल नेसर ने पहले ओवर में ही भारत के दो विकेट गिरा दिए. हैट्रिक का मौका था, लेकिन किस्मत ने बल्लेबाज का साथ दिया. ब्यु वेबस्टर ने 3 विकेट लिए. भारत के ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाज तो 10 गेंद भी नहीं खेल सके.

दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पारी में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. कप्तान नाथन मेकस्वीनी इस बार नहीं चल सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और खलील अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया. 

पहले दिन का आकर्षण जुरेल की पारी रही. उन्होंने उछाल लेती पिच पर न सिर्फ धैर्य से बल्लेबाजी की बल्कि लेंथ का भी सही आकलन किया. भारतीय टीम में ऋषभ पंत पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपना दावा ठोक दिया है. उन्हें सरफराज खान की जगह अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.

Exit mobile version