12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind A vs Pak A: रमनदीप का फ्लाइंग कैच, रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया

ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत ए ने पाकिस्तान ए को 7 रन से हराया.

Emerging Teams Asia Cup: भारत ए ने शनिवार को एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान ए को 7 रनों के मामूली अंतर से हरा दिया. ओमान के अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

भारत की पारी में तिलक वर्मा ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 36 और अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने पहले पावरप्ले में 68 रन बनाये लेकिन स्पिनरों के आने से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गयी. नियमित अंतराल पर झटके मिलने के बावजूद भारत बोर्ड पर मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में, पाकिस्तान ने अच्छा संघर्ष किया और कुछ समय के लिए मैच में भारत पर हावी भी रहा, लेकिन तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम भारत ने उल्लेखनीय वापसी की.

पाकिस्तान के लिए अराफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. भारत के लिए अंशुल कंबोज 33 रन देकर 3 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. पाकिस्तान की पारी के दौरान रमनदीप (Ramandeep) ने एक शानदार कैच लिया. रमनदीप ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा. ओपनर यासिर खान क्रीज पर जम चुके थे और खतरनाक हो रही उनकी पारी में अंशुल कंबोज की एक गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए. भारत के लिए मैन ऑफ द मैच अंशुल कंबोज रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें