एशिया कप अंडर 19 अभियान की शुरुआत हो गई है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ किया है. ये मुकाबला दुबई स्पोर्ट्स सिटी के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में है. बता दें, पिछला एशिया कप अंडर 19 फाइनल मुकाबला भारत ने जीता था है और भारत ने नौ संस्करणों में आठ बार टूर्नामेंट जीता है. वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने भी 2017 में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अंडर 19 का खिताब जीता है. भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
The tussle is real, and so is the respect! The captains of the 8 magnificent teams are ready to put in their blood and sweat to attain ultimate glory. The ACC Men's U19 Asia Cup commences on 8th December. Comment down and tell us your favourite team!#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/pQWrqdvNw3
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 7, 2023
साल 2019 में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से मात दे दी थी. अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाया था. अफगानिस्तान की तरफ से आबिदुल्लाह तानिवाल ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली थी. वहीं छह अफगानी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर सकी थी. दूसरी पारी में भारत की टीम ने अपने सात बल्लेबाजों को खोकर 38.4 ओवर में दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मुकाबले को जीत लिया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने भारत को 300 गेंदों में 174 रनों का लक्ष्य दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम इस छोटे लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.
उदय सहारण (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा
नसीर खान (कप्तान), वफीउल्लाह ताराखिल, जमशेद जादरान, खालिद तानिवाल , अकरम मोहम्मदजई, सोहेल खान जुर्मती, रहीमुल्ला जुर्मती, नोमान शाह आगा, मोहम्मद यूनुस जादरान, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, वहीदुल्ला जादरान, बशीर अहमद अफगान, फरीदून दाऊदजई और खलील अहमद
नसीर खान मारूफ्खी (कप्तान), खलील अहमद, बशीर अहमद अफगान, वहीदुल्लाह जादरान, मोहम्मद यूनुस जादरान, नुमान शाह आगा (विकेटकीपर), रहीमुल्लाह जुरमती, सोहेल खान जुरमती, अकरम मोहम्मदजई, खालिद तानिवाल, वफीउल्लाह तारखिल
उदय सहारण (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन अतुल कुलकर्णी, रुद्र पटेल, सचिन धस, मुशीर अहमद, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी