15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND v PAK: पाक से हार के बाद पत्रकार के इस सवाल पर भड़क गये कप्तान विराट कोहली, वीडियो वायरल

उन्होंने इस सवाल को अविश्वसनीय बताया. कोहली ने पत्रकार से कहा कि यह एक बहुत ही साहसिक सवाल है, सर आपको क्या लगता है? आप क्या सोचते हो? आपकी क्या राय है?

नयी दिल्ली : टी-20 विश्व कप 2021 के अपने शुरुआती मुकाबले में 10 विकेट से पाकिस्तान से भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. यहां तक ​​​​कि रोहित शर्मा को लेकर पूछे गये एक सवाल पर वे स्तब्ध रह गए. शर्मा को मैच के पहले ओवर में शाहीन अफरीदी ने पहली गेंद पर शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसी तेज गेंदबाज ने केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम के साथी इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और एक सवाल यह था कि क्या भारत के पूर्व अंडर 19 कप्तान को शर्मा की जगह टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और उनके ओपनिंग करायी जा सकती है.

Also Read: T20 World Cup 2021: पाक से हार के बाद सुपर 12 में भारत को आगे कब और किस टीम से खेलने हैं मैच, जानें…

कोहली इस सवाल से चकित लग रहे थे और यह कहते हुए सुने गये कि यह एक अजीब सवाल है. उन्होंने इस सवाल को अविश्वसनीय बताया. कोहली ने पत्रकार से कहा कि यह एक बहुत ही साहसिक सवाल है, सर आपको क्या लगता है? आप क्या सोचते हो? आपकी क्या राय है? आप रोहित शर्मा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय से बाहर कर देंगे? क्या आप जानते हैं कि उसने आखिरी गेम में क्या किया था?

कप्तान यहीं नहीं रुके और मुस्कुराते हुए कहा कि अविश्वसनीय, महोदय, यदि आप विवाद चाहते हैं, तो मुझे पहले बताएं ताकि मैं उसके अनुसार जवाब दे सकूं. दोनों सलामी बल्लेबाजों (शून्य पर रोहित शर्मा और 3 रन पर केएल राहुल) को खोने के बाद कोहली ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी की मदद से भारत को 151/7 पर पहुंचाया. लेकिन पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम (69 *) और मोहम्मद रिजवान (78 *) से हार गये.

Also Read: IND v PAK T20 WC: शाहीन अफरीदी के विकेटों ने दिया आत्मविश्वास, बाबर आजम ने बताया क्या थी रणनीति

इस सवाल के जवाब में कि क्या भारत ने टीम के बेहतर आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान को हल्के में लिया, कोहली एक बार फिर भड़क गये. कप्तान ने कहा कि आप जानते हैं कि यह आश्चर्यजनक है कि वास्तविकता क्या है और बाहर लोगों के क्या विचार होंगे. यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि वे बेहतर खेले. उन्होंने हमें किसी भी स्तर पर आगे नहीं जाने दिया और न ही हमें किसी भी स्तर पर दबाव बनाने दी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें