IND vs AFG T20: अफगानिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी मैच से बाहर

भारतीय टीम गुरुवार 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारत के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज से पहले ये खबर निकल के सामने आ रही है कि राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

By Vaibhaw Vikram | January 11, 2024 11:35 AM

भारतीय टीम गुरुवार 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारत के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारी है. मैच से पहले ये खबर निकल के सामने आ रही है कि राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. राशिद खान ने कुछ समय पहले ही लोअर बैक की सर्जरी कराई है. राशिद खान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्तान स्क्वाड में शामिल किया गया, मैच से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि राशिद को प्लेइंग 11 के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा.

राशिद पूरी तरह से फिट नहीं: कप्तान

अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान अफगानिस्तान टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं और इसके अलावा उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था. स्पोर्स्टस्टार के मुताबिक अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जदरान ने मैच से एक दिन पहले राशिद की तबीयत पर बात करते हुए कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन टीम के साथ वह ट्रैवल कर रहा है. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएगा. वह डॉक्टर के साथ अपना रिहैब कर रहा है और हमें सीरीज में उसकी कमी खलेगी.’

Also Read: Happy Birthday Vamika: तीन साल की हुई विराट कोहली की बेटी, देखें तस्वीरें
अफगान टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कप्तान ने कहा, राशिद के नहीं होने से भी टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो उनकी कमी पूरी करने के लिए जान लगा देंगे. उन्होंने कहा, ‘बिना राशिद के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हमने भरोसा जताया है. मैं इतना कह सकता हूं कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. बाकी खिलाड़ी भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और मुझे भरोसा है कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. राशिद के बिना हम संघर्ष करेंगे क्योंकि अनुभव हमारे लिए काफी अहम है, लेकिन यह क्रिकेट है और आपको किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है.’

Also Read: Happy Birthday Rahul Dravid: ‘द वॉल’ के जन्मदिन पर जानें उनके अब तक के बड़े रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version