भारतीय टीम गुरुवार 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारत के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारी है. मैच से पहले ये खबर निकल के सामने आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले मुकाबले से हटने का फैसला किया है. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. टी20 मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा ने खुद को टी20 से दूर रखा था. रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. भारतीय टीम की निगाहें अपनी रिकॉर्ड जीत को कायम रखने की होगी. वहीं अफगानिस्तान टीम की नजर भारत के खिलाफ अपने पहले जीत पर होगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकबल वो कब और कहां मुफ्त में देख सकते है, तो चलिए जानते हैं.
भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले शाम 6:30 बजे मैदान पर उतरेंगे. ये मुकाबला आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकेंगे, वहीं इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इंडिया बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में पांच बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बीच मैच में बारिश हो जाने की वजह से भारत को जीत दे दी गई थी.
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान मोहाली का मौसम साफ रहेगा. बारिश के कारण मैच में खलल नहीं पड़ेगा. मैदान पर खिलखिलाती धूप देखने को मिल सकती है. बता दें कि अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 7 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी. हालांकि रात में दोनों टीमों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन पीसीए मैनेजमेंट ओस से निपटने के लिए मैदान पर एस्पा केमिकल छिड़क रहा है.
पिच की बात करें तो यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बैटिंग करना आसान माना जा रहा है. सबसे पहले तो ओस! सर्दी अपने चरम पर है और शाम को ओस गिरने की उम्मीद है, जो टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर होगा. हालांकि, मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन बाउंड्री लाइन काफी बड़ी है. तो कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड के बीच ओस से भीगे गीले मैदान पर ये मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर सबसे अधिक रन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं. विराट कोहली ने तीन टी20 मैच में कुल 156 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके बल्ले से 98 रन निकले हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
हजरतउल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शाराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद, फजलहक फारूकी