29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AFG: दूसरे टी20 मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम आज अफगानिस्तान की साथ अपना दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. मैच से पहले चालिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ टी 20 मुकाबले में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. अफगनिस्तानी क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी और फिरकी गेंदबाज फिलहाल टीम से बाहर हैं. ऐसी स्थिति में भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ विराट कोहली दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस विरोधी टीम में कोहली का पसंदीदा गेंदबाज नवीन-उल-हक भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 को बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहला मुकाबला नहीं खेला था. मगर वह दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल हो रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पहले टी20 में जीत के बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा.

IND vs AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में पांच बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बीच मैच में बारिश हो जाने की वजह से भारत को जीत दे दी गई थी.

IND vs AFG: मौसम पूर्वानुमान

यह मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं हैं और 40 ओवर का पूरा मैच बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद है. मैच के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. नमी 49 फीसदी के करीब रहेगी और इससे खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी. कुल मिलाकर इंदौर का मौसम खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए सुहावना रहेगा. हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. इससे हवा में ठंडक का एहसास होगा. खिलाड़ियों को मौसम की वजह से आने वाली रुकावटों के बिना खेल का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा.

IND vs AFG: पिच रिपोर्ट

इंदौर की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से दो मैच जीतने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 260 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसी मैदान पर टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. यहां सबसे छोटा स्कोर 142 रन है. इस मैच में रनों का अंबार लगना तय है. इंदौर में दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाईब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें