भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीत से केवल एक कदम दूर है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपना 150वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं मैच के दौरान अक्षर पटेल ने 200वां टी 20 विकेट अपने नाम किया. मोहाली में रोहित ने अपना 149 वां टी20 मुकाबला खेला था. अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को 120 गेंदों में 173 रनों का लक्ष्य दिया है. विश्व कप के 55 दिन बाद टी20 मैच खेलने उतरे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला मैच के दौरान कुछ खास नहीं चल पाया. कोहली ने 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली. कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. कोहली टी20 में 12000 से केवल छह रन दूर थे. भारतीय टीम सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम सीरीज में लगभग कब्जा जमा ली है.
विश्व कप के 55 दिन बाद टी20 मैच खेलने उतरे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला मैच के दौरान कुछ खास नहीं चल पाया. कोहली ने 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली. कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. कोहली टी20 में 12000 से केवल छह रन दूर थे. पहले टी20 मुकाबले में कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए उस मुकाबले को नहीं खेला था. बाद में इस बात की पुष्टि हुई थी कि 11 जनवरी को विराट की लाडली बेटी का जन्मदिन था.
अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल की चतुराई से फेंकी गई धीमी गेंद ने गुलबदीन को अपना शिकार बनाया. गुलबदीन गलत समय पर शॉट खेलने गए जिसके परिणामस्वरूप मिड-विकेट पर रोहित ने कैच लपका, जिससे गुलबदीन की 35 गेंदों में 57 रनों की पारी समाप्त हुई, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने अपना 200वां टी 20 विकेट पूरा किया. अक्षर पटेल टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज भी बने.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 150वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दी. मोहाली में रोहित ने अपना 149 वां टी 20 मुकाबला खेला था. रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इनसे नीचे दुसरे स्थान पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, आयरिश बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने अब तक 134 T20 मैच खेले हैं. भारत के पूर्व कप्तान सर्वाधिक T20 मैचों की सूची में 11वें स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने 115 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और नाबाद 122 रन के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक सहित 4008 रन बनाए हैं, जो उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था.
1. रोहित शर्मा भारत: 149 टी20 मैच
2. पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड: 134 टी20 मैच
3. जीएच डॉकरेल आयरलैंड: 128 टी20 मैच
4. शोएब मलिक पाकिस्तान: 124 टी20 मैच
5. एमजे गुप्टिल न्यूजीलैंड: 122 टी20 मैच
6. महमूदुल्लाह बांग्लादेश: 121 टी20 मैच
7. मोहम्मद हफीज पाकिस्तान: 119 टी20 मैच