IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 69 गेंदों में आठ छक्के और 11 चौके की मदद से 121 रन बनाए. रोहित शर्मा टी20 मुकाबले में पांच शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

By Vaibhaw Vikram | January 17, 2024 9:36 PM

भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की स्थिति बेहतर नजर आ रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 69 गेंदों में आठ छक्के और 11 चौके की मदद से 121 रन बनाए. रोहित शर्मा टी20 मुकाबले में पांच शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुकाबले में चार शतक जड़ा है. मैच की बात करें तो, मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए. वहीं, रिंकू सिंह ने मैच में विस्फोटक पारी खेलते हुए 39 गेंदों में नाबाद छह छक्के और दो चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा बने टी20 में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 मुकाबले में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 69 गेंदों में नाबाद आठ छक्के और 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली है. उन्होंने ये कारनामा 154 मैचों में करके दिखाया है. इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुकाबले में चार शतक जड़ा है. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं. उन्होंने ने 100 टी20 मुकाबलों में चार शतक जड़ा है.

Also Read: IND vs AFG: विराट कोहली फिर हुए गोल्डन डक के शिकार, जानें मैच का हाल
विराट हुए गोल्डन डक के शिकार

भारत के दिग्गज बल्लेबाज  विराट कोहली का बल्ला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खामोश रहा. वह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए. कोहली अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गोल्डन डक हुए हैं. फरीद अहमद ने विराट कोहली को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया.कोहली ने ऑफ स्टंप के बाहर आई शॉर्ट पिच गेंद  को सही से पढ़ नहीं पाए और मिड ऑफ की दिशा में इब्राहिम जादरान को कैच थमा दिया. शून्य पर आउट होने के बाद कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

ये भारतीय बल्लेबाज हुए हैं सबसे अधिक बार गोल्डन डक

13 – वीरेंद्र सहवाग
10 – कपिल देव
10- विराट कोहली
9- सौरव गांगुली
9- रोहित शर्मा
7 – सुनील गावस्कर
7 – सचिन तेंदुलकर
7- राहुल द्रविड़

कितने प्रकार के होते है डक आउट:

विशेष रूप से, क्रिकेट में नौ प्रकार के अलग-अलग डक होते हैं. शून्य पर आउट होना डक कहलाता है. क्रिकेट के डक आउट की बात करें तो इसमें रॉयल/प्लैटिनम डक’ और ‘लाफिंग डक’ गोल्डन डक’ और ‘सिल्वर डक जैसे शब्द शामिल है.

1. डायमंड डक: डायमंड डक किसी खिलाड़ी के लिए तब उपयोग किया जाता है जब वह बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है. जैसा की पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ.

डायमंड डक तब होता है जब एक बल्लेबाज रन आउट हो जाता है, टाइम आउट हो जाता है, या गेंद का सामना किए बिना मैदान में अवरोध उत्पन्न करता है. लीगल डिलीवरी का सामना किए बिना आउट होना डायमंड डक कहलाता है.

2. गोल्डन डक: जब कोई खिलाड़ी अपनी पारी के दौरान पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक का नाम दिया जाता है. यह सबसे बदनाम और दुर्भाग्यपूर्ण आउट होता है.

3. सिल्वर डक: सिल्वर डक खेल में कम लोकप्रिय शब्दों में से एक है. सिल्वर डक का उपयोग तब किया जाता है जब कोई बल्लेबाज दूसरी गेंद पर आउट हो जाता है.

4. ब्रॉन्ज डक: जब कोई खिलाड़ी अपने द्वारा खेली गयी तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो जाता है तो उसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता है. यह खिलाड़ियों के लिए और भी निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण होता है.

5. रॉयल डक: रॉयल डक क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज से जुड़ा है. रॉयल डक का लेबल उस खिलाड़ी के लिए उपयोग किया जाता है जब कोई खिलाड़ी टेस्ट श्रृंखला में पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है.

6. लाफिंग डक: जब कोई खिलाड़ी बिना कोई रन बनायें बनायें आउट हो जाता है और उसके आउट होते ही पारी भी समाप्त हो जाती है. इस प्रकार के अनोखे डक को लाफिंग डक के नाम से जाना जाता है.

7. किंग पेअर: वैसे इस प्रकार का डक आउट टेस्ट क्रिकेट में होता है. जब कोई खिलाड़ी एक ही मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट हो जाता है तो उसे किंग पेअर नाम दिया जाता है. यह भी एक प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण डक आउट होता है.

8. बैटिंग हैट्रिक: बैटिंग हैट्रिक डक का उपयोग भी टेस्ट क्रिकेट में किया जाता है. जब कोई बल्लेबाज किसी भी लगातार टेस्ट पारी में तीन गेंदों में तीन बार आउट होता है तो इस प्रकर के आउट को बैटिंग हैट्रिक का नाम दिया जाता है.

9. अ पेअर डक (A Pair): इस प्रकार का डक आउट टेस्ट क्रिकेट में ही देखा जाता है जब कोई बल्लेबाज एक ही मैच की दोनों पारियों में किसी भी प्रकार के डक से आउट होता है तो इस प्रकार के डक को ‘ए पेयर’ का नाम दिया जाता है.

Also Read: Sania Mirza: तलाक मुश्किल है…क्या पति शोएब मलिक से अलग हो रही हैं सानिया मिर्जा
IND vs AFG: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इस स्थान पर टी20 खेलों में अक्सर 200+ का स्कोर देखा गया है क्योंकि बल्लेबाज छोटी सीमाओं का सबसे अच्छा उपयोग करते हैं. तेज गेंदबाजों की तुलना में यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती लेकिन एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है.

टॉस हारने के बाद इब्राहिम जादरान ने यह कहा

टॉस गंवाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. हमने मौजूदा सीरीज से कुछ सकारात्मक बातें सीखी हैं. हम आज कुछ और सीखने का प्रयास करेंगे.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन :

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान.

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने यह कहा

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की थी. इसका विकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बस कुछ संयोजन आजमाना चाहते हैं.

IND vs AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में छह बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.

टी20 सुपर ओवर के क्या हैं नियम, यहां क्लिक कर जानें

Next Article

Exit mobile version