IND vs AFG T20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके

भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अफगानिस्ता को 6 विकेट से रौंदकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. शिवम दुबे ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. अक्षर पटेल सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. विराट कोहली करीब 14 महीने बाद टी20 आई में खेलते दिखे.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2024 11:14 PM
undefined
Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 13

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. भारत ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसने 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 14

भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जायसवाल ने 34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 15

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 16

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 150वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार नहीं बना पाए और पारी के पहले ओवर में ही फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 17

इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में जायसवाल का कैच छोड़ा. भारत के सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इस ओवर में दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाए. जायसवाल ने स्पिनर मुजीब का स्वागत लगातार तीन चौके जड़कर किया, लेकिन पिछले 14 महीने में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद पर 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 18

विराट ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया जिससे जायसवाल के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. जायसवाल ने दुबे के साथ मिलकर लंबे शॉट खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 19

जायसवाल ने 27 गेंद पर अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने इसके बाद मोहम्मद नबी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. इससे भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 116 रन हो गया. जायसवाल ने नूर अहमद पर दो छक्के लगाए जबकि दुबे ने नवीन पर तीन चौके जमाकर केवल 22 गेंद पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 20

करीम जनत (दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में जायसवाल और उनकी जगह लेने के लिए उतरे जितेश शर्मा (00) को आउट किया. इसके बाद दुबे ने रिंकू सिंह (नाबाद 09) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पहले सात ओवर के अंदर अफगानिस्तान के तीन विकेट निकालकर उसे दबाव में ला दिया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 21

रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (39 रन देकर दो) को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (14) को मिड ऑन पर कैच कराकर अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया. गुलबदीन ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 22

गुलबदीन ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर दो चौके जड़ने के बाद अगले ओवर में बिश्नोई की पहली तीन गेंद को छक्के और दो चौकों के लिए भेजा. इससे अफगानिस्तान पावर प्ले में दो विकेट पर 58 रन बनाने में सफल रहा. उसने इस बीच इब्राहिम जादरान (08) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया, जिन्हें अक्षर ने बोल्ड किया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 23

शिवम दुबे ने गेंद थामते ही अजमतउल्लाह उमरजई (02) को पवेलियन की राह दिखाई. इससे अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन हो गया. गुलबदीन ने शिवम के अगले ओवर में दो छक्के लगाए और फिर 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी पारी का अंत अक्षर ने किया.

Ind vs afg t20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शिवम और जायसवाल चमके 24

गुलबदीन ने उनकी गेंद स्वीप करने के प्रयास में मिड विकेट पर रोहित को आसान कैच दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. पहले मैच में आक्रामक पारी खेलने वाले मोहम्मद नबी 18 गेंद पर 14 रन बनाकर बिश्नोई के शिकार बने.

Next Article

Exit mobile version