13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS AFG T20 Series: जानें कब से बिकेंगे मैच के टिकट, कितनी रहेगी प्राइस

भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ पंजाब के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में है. भारतीय टीम मोहाली में अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. चलिए जानते हैं आप इस मैच के टिकट कहां से आसानी से खरीद सकते हैं.

भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे में गई हुई है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में कुल तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले. दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ पंजाब के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में है. भारतीय टीम मोहाली में अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. पहला मुकाबला 11 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. बता दे इस स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है और यह खेले जाने वाले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. चलिए जानते हैं आप इस मैच के टिकट कहां से आसानी से खरीद सकते हैं.

यहां ले सकते हैं मैच के टिकट

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से ऑनलाइन शुरू होगी. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बच्चों को मैच के टिकट मात्र 100 रुपये में मिल सकते हैं, लेकिन समस्या यह है – ऐसे केवल 900 टिकट उपलब्ध हैं और ये टिकट मिल सकते हैं. स्टेडियम के बाहर काउंटर से खरीदा जा सकता है. वहीं बाकी के लिए जनरल टिकट की कीमत 500 रुपये होगी.

IND VS AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में पांच बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी.  वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बीच मैच में बारिश हो जाने की वजह से भारत को जीत दे दी गई थी.

IND VS AFG: मोहाली पिच रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाती है. भारत और अफगानिस्तान दोनों ओर से चौके-छक्के की बौछार देखने को मिल सकती है. इस पिच पर गेंदबाजों की एक नहीं चलती है. यहां गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिल सकता है. यहां, पिछले पांच वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स से ज्यादा विकेट लिए हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें